विजय की फिल्म ‘जन नायकन’ को रोककर तमिल संस्कृति पर हमला कर रही केंद्र सरकार: राहुल गांधी
नयी दिल्ली: 13 जनवरी (भाषा) कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को आरोप लगाया कि अभिनेता विजय की फिल्म 'जन नायकन' को ‘रोकने की केंद्र सरकार की कोशिश’ तमिल संस्कृति पर हमला है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ‘तमिल लोगों की आवाज दबाने’ में कभी कामयाब नहीं होंगे।राहुल का यह बयान तमिल फिल्म ‘जन नायकन’ के निर्माता के उच्चतम न्यायालय में मद्रास उच्च न्यायालय के एक अंतरिम आदेश को चुनौती देने के एक दिन बाद आया है।