logo

हम इस मुल्क के किरायेदार नहीं, मालिक हैं

महाराष्ट्र | धुले
धुले शहर के वडजाई रोड मैदान में आयोजित AIMIM की चुनावी जनसभा को विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी ने संबोधित किया।
ओवैसी ने बीजेपी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा—
“हम हमेशा मोहब्बत की बात करते हैं,
लेकिन हमें नफरत मिली।
फिर भी हम मोहब्बत का पैग़ाम लेकर आए हैं।
हमारी मोहब्बत को हमारी कमजोरी न समझा जाए।”
उन्होंने आगे कहा—
“ये हम तय करेंगे कि कब लड़ना है और किससे लड़ना है।
लोकतंत्र में सबसे बड़ी लड़ाई अपने लोगों को चुनाव जिताने की होती है।”
सभा के अंत में ओवैसी ने साफ़ कहा—
“हम इस मुल्क के किरायेदार नहीं, मालिक हैं।”

0
0 views