logo

सर्विलांस सेल बदायूँ व विभिन्न थानों की पुलिस टीम द्वारा संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुए गुमशुदा मोबाइल खोजकर उनके स्वामियों को किये सुपुर्द

दिनाँक: जनवरी 13, 2026
सर्विलांस सेल बदायूँ व विभिन्न थानों की पुलिस टीम द्वारा संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुए गुमशुदा मोबाइल खोजकर उनके स्वामियों को किये सुपुर्द ।
CEIR पोर्टल व प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों का संज्ञान लेते हुए विभिन्न कम्पनियों के कुल 120 अदद गिरे/खोये मल्टीमीडिया मोबाइल फोन किये बरामद
बरामदशुदा मोबाइलों की कुल अनुमानित कीमत ₹ 25,00,000 (पच्चीस लाख रुपये)
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ द्वारा बरामद शुदा मोबाइलों को उनके स्वामियों को किया गया वितरित
अपना खोया हुआ मोबाइल पाकर लोगों के खिल उठे चेहरे
बदायूँ पुलिस का आभार व्यक्त करते हुए किया हृदय से धन्यवाद

> बदायूँ पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 120 अदद गिरे/खोये विभिन्न कंपनियों के मल्टीमीडिया मोबाइल फोन बरामद, बरामद मोबाइलों की अनुमानित कीमत 25 लाख रुपये ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ, डॉ0 बृजेश कुमार सिंह के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण/नगर के पर्यवेक्षण एवं समस्त क्षेत्राधिकारीगण के नेतृत्व में सर्विलांस टीम बदायूँ व विभिन्न थाना पुलिस द्वारा CEIR पोर्टल पर खोये/गिरे मोबाइलों से सम्बन्धित प्रार्थना पत्रों का संज्ञान लेते हुए गुमशुदा मोबाइलों की बरामदगी हेतु संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए अथक प्रयास से विभिन्न कम्पनियों के कुल 120 मल्टीमीडिया मोबाइल फोन अनुमानित कीमत 25 लाख रुपये बरामद करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है ।

➡ आज दिनांक 13.01.2026 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ, डॉ0 बृजेश कुमार सिंह द्वारा पुलिस कार्यालय में बरामद शुदा मोबाइलों को उनके वास्तविक स्वामियों के सुपुर्द किया गया ।
➡ मोबाइल स्वामियों द्वारा अपार प्रसन्नता व्यक्त करते हुए श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ व स्वाट/सर्विलांस टीमों को धन्यवाद प्रकट करते हुए भूरि-भूरि प्रशंसा की गई।

बरामदगी-
सर्विलांस सेल – 80 मोबाइल बरामद ।
थाना सिविल लाइन – 20 मोबाइल बरामद ।
थाना वजीरगंज – 6 मोबाइल बरामद ।
थाना बिसौली – 4 मोबाइल बरामद ।
थाना उझानी – 4 मोबाइल बरामद ।
थाना दातागंज – 3 मोबाइल बरामद ।
थाना बिनावर – 1 मोबाइल बरामद ।
थाना इस्लामनगर – 1 मोबाइल बरामद ।
थाना कुंवरगांव – 1 मोबाइल बरामद ।

बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-
1. निरीक्षक श्री माधौ सिंह विष्ट प्रभारी स्वॉट मय टीम
2. उप निरीक्षक श्री धर्वेन्द्र सिंह प्रभारी

#पत्रकार आमिर महफूज खान
Aima media reporter

0
0 views