लोहड़ी की मिठास और माघी का गौरव: सिटी प्रेस क्लब मल्लां वाला की ओर से विशेष शुभकामना संदेश मल्लां वाला (फ़िरोज़पुर):
लोहड़ी की मिठास और माघी का गौरव: सिटी प्रेस क्लब मल्लां वाला की ओर से विशेष शुभकामना संदेशमल्लां वाला (फ़िरोज़पुर):ठिठुरती ठंड के बीच रिश्तों की गर्माहट और ऐतिहासिक गौरव का संगम लेकर आए लोहड़ी और माघी के पावन पर्व पर सिटी प्रेस क्लब मल्लां वाला (पंजाब) की ओर से खुशियों की सौगात बांटी गई है। क्लब के वरिष्ठ पत्रकार जोगिंदर सिंह खालसा (मल्लां वाला) ने समूह जगत की संगतों और इलाका निवासियों को इन त्योहारों की दिली मुबारकबाद पेश की।40 मुक्तों का महान त्याग और श्री मुक्तसर साहिब का गौरव:इतिहास के पन्नों को सांझा करते हुए पत्रकार जोगिंदर सिंह खालसा ने कहा कि माघी का दिन केवल एक पर्व नहीं, बल्कि श्री मुक्तसर साहिब के उन 40 मुक्तों के चरणों में सिर झुकाने का दिन है, जिन्होंने खदराणे की ढाब पर मुगल सेना के छक्के छुड़ा दिए थे। उन्होंने भावुक होते हुए कहा कि माई भागो जी के नेतृत्व में उन सूरमाओं द्वारा 'बेदावा' फड़वाकर गुरु साहिब से 'टूटी गांठने' की कहानी आज भी हर सिख के हृदय में जोश भर देती है। यह पावन धरती हमें सिखाती है कि धर्म की रक्षा के लिए शीश कटाया जा सकता है, पर झुकाया नहीं जा सकता।लोहड़ी का सांस्कृतिक तड़का और 'धियां' (बेटियों) का सम्मान:लोहड़ी के त्यौहार पर रोशनी डालते हुए खालसा जी ने कहा कि "तिल गुड़ दी मिठास" के साथ-साथ यह दिन बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। उन्होंने विशेष संदेश देते हुए कहा कि आज के दौर में हमें 'बेटियों की लोहड़ी' मनाकर समाज को नई दिशा देनी चाहिए। उन्होंने दुआ की कि जैसे लोहड़ी की पवित्र अग्नि आसमान को छूती है, वैसे ही हर पंजाब वासी की कामयाबी और सेहत बुलंदियों को छुए। आपसी द्वेष और ईर्ष्या को इस आग में स्वाहा कर हमें भाईचारे का नया अध्याय लिखना चाहिए।शुभचिंतक:जोगिंदर सिंह खालसा 🎤सिटी प्रेस क्लब मल्लां वाला (पंजाब)पत्रकार, मल्लां वाला (फ़िरोज़पुर)