logo

पूर्व सांसद तरुण विजय की किताब का विमोचन विश्व पुस्तक मेला में ॥

नई दिल्ली । पूर्व राज्य सभा सांसद तरुण विजय की किताब *मंत्र विप्लव * का विमोचन विश्व पुस्तक मेला प्रगति मैदान भारत मंडपम में आगामी 15 जनवरी को माननीय दत्तात्रेय होसबाले जी संघ के सरकार्यवाहक एवं डा सुधांशु त्रिवेदी जी राज्यसभा सांसद जी द्वारा होने जा रहा है । प्रभात प्रकाशन द्वारा इस किताब को प्रभात प्रकाशन के स्टाल नंबर B2 हॉल नंबर 5 में विमोचित किया जाना तय हुआ है ।विचार ,सिद्धांत पर आधारित इस पुस्तक की प्रशंसा करते हुए समाजसेवी नितिन कालरा ने बताया की श्री तरुण विजय एक विश्व विख्यात लेखक है और आपनी लेखनी का लोहा समय समय पर मनवाते आये है । इस किताब को पढ़ने की उत्सुकता तरुण विजय की सभी प्रशंसकों में है ।

0
0 views