logo

ख़ुशी दुबे ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव का जताया आभार



#कानपुर में चर्चित बिकरू कांड में विकास दुबे के सहयोगी रहे अमर दुबे की पत्न्नी खुशी दुबे एकाएक चर्चा में आ गयीं हैं. सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल है, जिसमें वह समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव का धन्यवाद देतीं हुई नजर आ रहीं हैं.

खुशी दुबे के मुताबिक उनकी मां की हालत चिंताजनक थी और उनके पास इतने पैसे नहीं थे, जिस पर अखिलेश यादव ने मां के इलाज की व्यवस्था की. मां के सफल ऑपरेशन के बाद खुशी दुबे ने वीडियो जारी किया और अपनी पूरी बात रखते हुए आभार जताया. खुशी दुबे और उनके परिवार की माली हालत खस्ता थी, और कोई उनकी मदद को आगे नहीं आ रहा था


रिपोर्टर यूनुश सिद्दीकी
हरदोई

1
0 views