logo

बहराइच: फर्जी IAS बन भारत नेपाल सीमा पर नीली लाल बत्ती लगी गाड़ी से हूटर बजाते जा रहे 5 संदिग्धों को पुलिस ने हिरासत में लिया। भारत नेपाल सीमा से लगे

बहराइच: फर्जी IAS बन भारत नेपाल सीमा पर नीली लाल बत्ती लगी गाड़ी से हूटर बजाते जा रहे 5 संदिग्धों को पुलिस ने हिरासत में लिया।
भारत नेपाल सीमा से लगे रूपईडीहा चेकपोस्ट पर एस एस बी जवानों की ओर से चेकिंग के दौरान नीली बत्ती लगी इनोवा क्रिस्टा कार में बैठे लखनऊ निवासी पांच युवकों के पास से लाखों रूपये की नगदी बरामद हुई है । ये सभी नेपाल जा रहे थे । पूछताछ में संतोषजनक जवाब न मिलने पर एस एस बी ने कार व बरामद रुपयों के साथ युवकों को रूपईडीहा पुलिस के हवाले कर दिया है । सोमवर दोपहर लगभग 12 बजे एसएसबी चेक पोस्ट पर भारत की ओर से आ रही नीली बत्ती व हूटर लगी इनोवा क्रिस्टा कार को रोका गया। वाहन में सवार पांचों व्यक्ति खुद को सचिवालय का प्रमुख सचिव बताते हुए रौब झाड़ने लगे। संदेह होने पर जब उनकी तलाशी ली गई तो उनके पास से इलेक्ट्रॉनिक चिप डिवाइस, कुल ₹2,17,480 नकद तथा कई महंगे मोबाइल फोन बरामद हुए। इन सभी के खिलाफ बी एन एस की धारा 319 /2 के तहत मामला दर्जकर पुलिस अभिरक्षा में न्यायालय भेजा गया है ।

#SSB #बहराइच #nonfollowersviewers #foryoupageシforyou #न्यूज़

5
78 views