logo

जुन्नारदेव मिठाई कांड में दूसरी मौत, साजिश की आशंका गहराई

जुन्नारदेव मिठाई कांड में दूसरी मौत, साजिश की आशंका गहराई
जुन्नारदेव/छिंदवाड़ा।
नगर में सामने आए बहुचर्चित मिठाई कांड में मंगलवार सुबह एक और दुखद खबर सामने आई। इलाज के दौरान 75 वर्षीय बुजुर्ग की जिला अस्पताल में मौत हो गई। इस घटना के साथ ही इस मामले में मृतकों की संख्या दो हो गई है। इससे पहले जिले के एक नामचीन निजी अस्पताल में उपचाररत पीएचई विभाग के चौकीदार की भी कथित तौर पर मौत हो चुकी थी, जिसमें बिना पोस्टमार्टम शव सौंपने को लेकर अस्पताल की लापरवाही के आरोप सामने आए थे।
जानकारी के अनुसार तामिया मार्ग पर मिली मिठाई के डिब्बों वाली लावारिस थैली खाने के बाद एक ही परिवार के चार सदस्य बीमार पड़े थे, जिनमें से एक बुजुर्ग की हालत गंभीर बनी हुई थी। मंगलवार तड़के उनकी मृत्यु हो गई। प्रशासन और पुलिस द्वारा मामले में त्वरित कार्रवाई की गई है, लेकिन अब तक लावारिस थैली रखने वाले व्यक्ति की पहचान नहीं हो सकी है।
पुलिस के लिए मिठाई के स्रोत का पता लगाना भी बड़ी चुनौती बना हुआ है। स्थानीय स्तर पर इस प्रकार की मिठाई का निर्माण या विक्रय आम नहीं बताया जा रहा है। डिब्बों और थैली पर किसी भी दुकान या प्रतिष्ठान का नाम न होना मामले को और संदिग्ध बना रहा है। इन्हीं तथ्यों के आधार पर इस घटना को हादसे से अधिक साजिश मानने की आशंका जताई जा रही है।
फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं की जांच में जुटी है। आने वाले दिनों में जांच से इस रहस्यमय मिठाई कांड से जुड़े अहम खुलासे होने की उम्मीद है।

19
1162 views