logo

फरीदाबाद से रात में हरिद्वार जाने वाली बस सेवा बंदः सवारियों की संख्या घटी, यात्रियों के लिए सुबह 5:30 बजे सर्विस



फरीदाबाद जिले में हरियाणा रोडवेज के द्वारा रात के समय बल्लभगढ़ बस डिपो से हरिद्वार के लिए जाने वाली बस सेवा को अस्थायी तौर पर बंद कर दिया गया है। बस को बंद करने की वजह के पीछे सवारियों की कम संख्या का होना बताया जा रहा है।

पहले दो बस जाती थी हरिद्वार

बल्लभगढ़ बस डिपो से रोजाना दो बसें हरिद्वार जाने के लिए निकलती थी। यहां से पहली बस सुबह 5:30 बजे रवाना होती है। वहीं दूसरी बस रात को 8 बजे हरिद्वार क लिए जाती है, लेकिन अब केवल सुबह की 5:30 बजे रवाना होने वाली बस की सेवा ही लोगों को मिल पाएगी, क्योंकि रोडवेज द्वारा रात के समय 8 बजे हरिद्वार के जाने वाली बस को अस्थायी तौर पर बंद कर दिया गया है।

6
203 views