logo

आधार फेस्ट 2026: शिक्षा का महाकुंभ ।


राजकुमार कुशवाहा
सांगोद ब्लॉक सवांददाता

सांगोद, 11 जनवरी 2026: आधार क्लासेज एवं कृष्णा कम्प्यूटर एजुकेशन ग्रुप के संयुक्त तत्वावधान में आधार फेस्ट 2026 का भव्य आयोजन किराड़ धर्मशाला, जोलपा रोड, सांगोद में हुआ। मुख्य अतिथि कोटा देहात कांग्रेस अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह थे। कार्यक्रम में विद्यार्थियों की उपलब्धियों का सम्मान किया गया, हाडोती के फेमस हास्य कलाकार देवराज प्रजापति का मनोरंजन कार्यक्रम हुआ व हाड़ोती के लाल प्रवीण मीणा व मिस हाडौती दृष्टि बैरागी मौजूद रहे दसवीं बोर्ड में 95% बनाने वाली बालिका तमन्ना कुमारी को स्कूटी दी गई, और 12वीं विज्ञान वर्ग, कृषि विज्ञान वर्ग और कला वर्ग में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को स्मार्ट वॉच दी गई। संस्थान निदेशक सीपी नागर ने सभी बच्चों और अभिभावकों का आभार प्रकट किया।

87
5526 views