logo

विश्व हिंदी दिवस पर काव्य गोष्ठी संपन्न ।

बदनावर : हिन्दी साहित्य सम्मेलन शाखा बदनावर द्वारा विश्व हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में काव्यगोष्ठी आयोजित की गई, आरंभ में मां सरस्वती का पूजन किया गया सरस्वती वंदना श्रीमती नेहा शर्मा व प्राची छाजेड ने की, इसके बाद नवोदित कवियत्री प्राची जैन ने अपनी कविता से हिन्दी को अपनाने का संदेश दिया, बदनावर की श्रीमती नेहा शर्मा ने अपनी सुमधुर कविताओं से श्रोताओं की दाद बटोरी , बदनावर के कवि गोपाल कांवलिया धाकड़ ने अपने चीर परिचित अंदाज में श्रोताओं का मनोरंजन किया, राजगढ़ ब्यावरा से पधारे कवि श्री राजू जी धाकड़ सरल ने अपने श्रृंगार गीतों से माहौल को रंगीन किया, कार्यक्रम का शिखर गीतकार अमितोष माथुर ने रखतें हुए अपने सधे हुए गीत, गज़ल से श्रोताओं की भरपूर तालियां के बीच अपने गीत से कविगोष्ठी का समापन किया, कार्यक्रम की अध्यक्षता राजगढ़ से आए कवि श्री राजू जी सरल ने की आभार दिनेश शर्मा ने माना, कार्यक्रम तथा गोष्ठी का सफल सरस संचालन कवि अमितोष माथुर मीत ने किया

1
320 views