
रावला मंडी के वार्ड नंबर तीन से भैंस चोरी, पुलिस जांच में जुटी
रावला मंडी के वार्ड नंबर तीन में बीती रात अज्ञात चोरों द्वारा एक घर से भैंस चोरी किए जाने का मामला सामने आया है। इस घटना से क्षेत्र में पशुपालकों में भय माहौल है। पीड़ित मकान मालिक संदीप कुमार पुत्र उदय राम, जाति मेघवाल, ने रावला थाने में चोरी की सूचना दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार संदीप कुमार रात्रि के समय अपने खेत में पानी लगाने के लिए गया हुआ था। उसके घर में परिवार के अन्य सदस्य अंदर सो रहे थे। खेत से काम निपटाकर संदीप कुमार देर रात थका-हारा घर लौटा और सो गया। सुबह जब वह उठा तो देखा कि घर के बाहर बंधी उसकी भैंस और उसके साथ पाढ़ी (बच्चा) गायब थे।
घटना की जानकारी मिलते ही संदीप कुमार और उसके परिजनों ने आसपास खोजबीन की, लेकिन पशुओं का कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद तुरंत नजदीकी रावला थाने में घटना की सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया।
पुलिस को मौके से गाड़ी के टायरों के निशान और पशुओं के पैरों के निशान मिले हैं, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि चोर किसी वाहन के माध्यम से भैंस और उसके बच्चे को चोरी कर ले गए। भैंस की अनुमानित कीमत करीब डेढ़ लाख रुपये बताई जा रही है, जिससे पीड़ित परिवार को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आसपास के इलाकों में पूछताछ की जा रही है और संभावित रास्तों पर निगरानी बढ़ा दी गई है। साथ ही पुलिस संदिग्ध व्यक्तियों और पशु व्यापार से जुड़े लोगों से भी जानकारी जुटा रही है।