logo

निपाह वायरस को लेकर झारखंड अलर्ट, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने दिए सख्त निर्देश

रांची | स्वास्थ्य अलर्ट-:पश्चिम बंगाल में निपाह वायरस से दो लोगों की मौत के बाद झारखंड सरकार पूरी तरह सतर्क हो गई है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने सभी जिलों के सिविल सर्जनों को अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया है। साथ ही स्वास्थ्य विभाग के एक्स्ट्रा एडिशनल सेक्रेटरी श्री अजय कुमार को भी आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि निपाह वायरस अत्यंत खतरनाक और जानलेवा बीमारी है, जिसे किसी भी हाल में झारखंड में फैलने से रोकना प्राथमिकता है। इसके लिए सभी जिलों में कड़ी निगरानी, त्वरित रिपोर्टिंग सिस्टम और जन-जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं।

निपाह वायरस के प्रमुख लक्षण
निपाह वायरस के शुरुआती लक्षणों में बुखार, सिरदर्द, खांसी, गले में खराश और सांस लेने में तकलीफ शामिल हैं। गंभीर स्थिति में यह वायरस मस्तिष्क को प्रभावित करता है, जिससे एन्सेफेलाइटिस, मानसिक सूजन, कोमा और ब्रेन अटैक जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है।

कैसे फैलता है निपाह वायरस
निपाह वायरस एक ज़ूनोटिक बीमारी है, जो जानवरों से इंसानों में फैलती है। यह मुख्य रूप से फल खाने वाले चमगादड़ों (फ्रूट बैट) से फैलता है। इसके अलावा संक्रमित जानवरों, खासकर सूअरों के संपर्क, संक्रमित मांस के सेवन या संक्रमित व्यक्ति के शरीर से निकलने वाले द्रवों जैसे लार और रक्त के संपर्क में आने से भी संक्रमण फैल सकता है।

उच्च मृत्यु दर बनी चिंता
इस बीमारी की मृत्यु दर 40 से 75 प्रतिशत तक बताई जाती है, जो इसे और भी गंभीर बनाती है। इसी को देखते हुए राज्य सरकार किसी भी स्तर पर लापरवाही बरतने के मूड में नहीं है।

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने स्पष्ट कहा कि झारखंड सरकार निपाह वायरस की रोकथाम के लिए पूरी तरह मुस्तैद है और आम जनता से भी सतर्क रहने तथा किसी भी संदिग्ध लक्षण की सूचना तुरंत स्वास्थ्य विभाग को देने की अपील की गई है।

9
1156 views