logo

भट्ठल कॉलेज को मेडिकल कॉलेज बनाने के ऐलान के बाद लहरागागा पहुंचने पर फाइनेंस मिनिस्टर हरपाल सिंह चीमा और कैबिनेट मिनिस्टर बरिंदर कुमार गोयल का भव्य स्

लहरागागा, 12 जनवरी (सुरेश जवाहर वाला 90233-63132) पंजाब सरकार की तरफ से बाबा हीरा सिंह भट्ठल इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, लहरागागा में मेडिकल कॉलेज बनाने की मंजूरी मिलने के बाद पहली बार लहरागागा पहुंचे फाइनेंस मिनिस्टर हरपाल सिंह चीमा और कैबिनेट मिनिस्टर बरिंदर कुमार गोयल का कॉलेज स्टाफ और शहर के लोगों ने भव्य स्वागत किया।
इस दौरान कैबिनेट मिनिस्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की लीडरशिप में पंजाब सरकार ने इस बंद कॉलेज को फिर से शुरू करने का ऐतिहासिक फैसला लिया है। जैन कम्युनिटी की तरफ से यहां एक माइनॉरिटी मेडिकल कॉलेज बनाया जाएगा, जिसमें शुरू में 50 MBBS सीटें और 220 बेड का हॉस्पिटल होगा, जिसे बाद में बढ़ाकर 100 सीटें और 400 बेड किया जाएगा। कैबिनेट मंत्री बरिंदर गोयल ने यह भी घोषणा की कि भट्ठल इंस्टीट्यूट के सभी स्टाफ मेंबर्स को टेक्निकल एजुकेशन और इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग डिपार्टमेंट के तहत खाली पोस्ट पर डेपुटेशन पर एडजस्ट किया जाएगा और उनकी सैलरी पिछले ग्रेड के हिसाब से सिक्योर रहेगी।
उन्होंने कहा कि इस मेडिकल कॉलेज से लहरागागा, मूनक और खनौरी एरिया के लोगों को अब इलाज और मेडिकल एजुकेशन के लिए दूर शहरों में नहीं जाना पड़ेगा। यह मेडिकल कॉलेज मूनक और खनौरी दोनों एरिया को कवर करेगा और वहां के हॉस्पिटल भी इसी कॉलेज के ज़रिए चलेंगे। अगले साल यहां नर्सिंग क्लास शुरू हो जाएंगी और बहुत जल्द एक डेंटल कॉलेज भी शुरू किया जाएगा। इसके साथ ही, MD और MS क्लास भी शुरू की जाएंगी।
इस मौके पर बड़ी संख्या में शहर के लोग, स्टाफ मेंबर्स और मुख्य पदाधिकारी मौजूद थे, जिन्होंने पंजाब सरकार का धन्यवाद किया और इस फैसले को लहरागागा के लिए ऐतिहासिक बताया।

3
290 views