logo

MOU पर विपक्ष का एतराज़ बेबुनियाद - कैबिनेट ने नियमों के मुताबिक मंज़ूरी दी: बरिंदर गोयल

12 जनवरी: लहरागागा (सुरेश जवाहर वाला 90233-63232) मेडिकल कॉलेज बनाने के लिए MOU को लेकर विपक्ष के उठाए सवालों का जवाब देते हुए कैबिनेट मंत्री बरिंदर कुमार गोयल ने साफ़ किया कि सरकार के फ़ैसले के बिना किसी के साथ कोई एग्रीमेंट नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि नियमों के मुताबिक, पहले कैबिनेट किसी प्रस्ताव को मंज़ूरी देती है और उसके बाद ही MOU पर साइन किए जाते हैं।
कैबिनेट मंत्री गोयल ने कहा कि मेडिकल कॉलेज को लेकर भी यही प्रोसेस अपनाया गया है और मौजूदा पंजाब सरकार हर मामले में नियमों के मुताबिक काम कर रही है। उन्होंने कहा कि विपक्ष बेवजह गुमराह करने वाला प्रोपेगैंडा फैला रहा है, जबकि सच तो यह है कि कैबिनेट की मंज़ूरी के बिना किसी भी तरह का कोई एग्रीमेंट कानूनी तौर पर मुमकिन नहीं है।
विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि या तो उन्हें सरकारी नियमों की जानकारी नहीं है या फिर वे अपने समय में नियमों का उल्लंघन करके काम करते रहे हैं। मौजूदा सरकार ट्रांसपेरेंसी और कानूनी प्रोसेस के तहत ही फ़ैसले लेती है।

0
0 views