भारत के रास्ते अधिकारी बन कर नेपाल जाने वालो नेपाल मे कैसीनो खेलने जा रहे 5लोग को पुलिस ने किया गिरफ्तार
गण्डारा बहराइच सेमुहम्मद आरिफ- भारत के रास्ते लाल-नीली बत्ती व हूटर लगे वाहन इनोवा क्रिस्टा से नेपाल की सीमा में प्रवेश कर रहे 05 व्यक्ति गिरफ्तार चिप डिवाइस व 2,17,480 रूपये आदि बरामद बहराइच। पुलिस अधीक्षक बहराइच के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु की जा रही कार्यवाही के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री दुर्गा प्रसाद तिवारी एवं क्षेत्राधिकारी नानपारा श्री पहुप सिंह के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक रुपईडीहा श्री रमेश रावत मय पुलिस बल व एसएसबी की संयुक्त टीम द्वारा भारत के रास्ते नेपाल में प्रवेश कर रहे 05 व्यक्तियों को किया गया गिरफ्तार ।o घटना का संक्षिप्त विवरण- दिनांक 11/12.01.2026 की रात को एसएसबी चेकपोस्ट पर प्रभारी निरीक्षक श्री रमेश सिंह रावत व एसएसबी की संयुक्त टीम द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था कि इसी दौरान भारत से नेपाल सीमा में प्रवेश हेतु आ रहे लाल नीली बत्ती व हूटर युक्त वाहन इनोवा क्रिस्टा जिसमें 05 लोग सवार थे, को रोककर पूछताछ की गयी तो धर्मेन्द्र सिंह पुत्र अम्बर सिंह द्वारा स्वयं को प्रमुख सचिव सचिवालय बताया गया, शक होने पर गम्भीरतापूर्वक पूछताछ करने पर बताया कि वह सभी नेपाल राष्ट्र के नेपालगंज कस्बे में कैसीनो में जुआ खेलने जा रहे थे तथा पुलिस से पकड़े जाने से बचने के लिए वाहन पर नीली-लाल बत्ती व हूटर लगा लिये थे । गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से चिप डिवाइस व 2,17,480 रुपये आदि बरामद किया गया । जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 007/2026 धारा 319(2) बीएनएस थाना रूपइडीहा जनपद बहराइच पंजीकृत किया गया एवं बाद आवश्यक विधिक कार्यवाही अभियुक्तगण माननीय न्यायालय जनपद बहराइच रवाना किया गया l