logo

ऊपर लदा था गेहूं , नीचे मिला 469 किलो डोडा चूरा, जोधपुर का तस्कर गिरफ्तार

झालावाड़| असनावर पुलिस और जिला स्पेशल टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए नशे की बड़ी खेप पकड़ी। एक पिकअप में गेहूं की बोरियों में छिपाकर 469.500 किलो डोडा चूरा ले जाते हुए जब्त किया है। पुलिस ने वाहन चालक को गिरफ्तार कर पिकअप को जब्त किया है। पुलिस आरोपी को रिमांड पर लेकर तस्करी के नेटवर्क का पता लगाने में जुटी है।
एसपी अमित कुमार ने बताया कि असनावर थानाधिकारी नंदकिशोर मीणा और डीएसटी टीम रविवार रात को नेशनल हाइवे-52 पर डूंगरगांव घाटी पर नाकाबंदी कर रही थी। तभी एक पिकअप अकलेरा की तरफ से आती हुई दिखाई दी। तलाशी लेने पर उसमें गेहूं की बरियों के नीचे 469.500 किलो डोडा चूरा रखा हुआ मिला। पुलिस ने पिकअप व डोडा चूरा जब्त कर चालक जोधपुर जिले के भोपालगढ़ के नांदिया प्रभावती निवासी प्रदीप कुमार सिंह उर्फ प्रदीप कालीराणा पुत्र जीयाराम जाट को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दो साल में तीन कार्रवाई की है, जिसमें 4 क्विंटल से अधिक डोडा चूरा बरामद किया है।
तस्करों ने पुलिस को चकमा देने के लिए पिकअप में गेहूं की 40 बोरियां लादी हुई थी। जिनको देखने पर गेहूं का परिवहन करन प्रतीत होता था। लेकिन गेहूं की बोरी के पीछे की साइड प्लास्टिक के 26 कट्‌टे में 469.500 किलोग्राम डोडा चूरा मिला। नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने पिकअप को रोका और चालक से वाहन के दस्तावेज मांगे। जिसमें वाहन की आरसी, वाहन पर लगी नंबर प्लेट और चैचिस नंबर का मिलान नहीं हुआ। वाहन की तलाशी के दौरान एक और फर्जी नंबर प्लेट मिली। तस्कर शातिर तरीके से वाहन के नंबर प्लेट बदल कर तस्करी कर रहा था।
Aima media jhalawar








1
355 views