logo

"स्वामी विवेकानंद के जीवन आदर्शों से प्रेरणा लें युवा'

Aima media newsl
एबीवीपी ने गर्ल्स कॉलेज में स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य हर्षिता मेहरा, प्रांत छात्रा सह प्रमुख जान्हवी श्रृंगी व मुख्य वक्ता प्रांत शोध कार्य सह प्रमुख हर्षित शर्मा रहे। अतिथियों ने स्वामी विवेकानंद के जीवन आदर्शों से युवाओं को प्रेरणा लेने का आह्वान किया। पोस्टर व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता हुई। एबीवीपी जिला संयोजक रवि मेघवाल, नगर सह मंत्री हिना भील, निर्मला सेन, कविता, संध्या, नैना, निकिता, मुस्कान, मनीषा, किरण व अन्य छात्राएं मौजूद रहीं।
Aima media news jhalawar

5
617 views