logo

उलवे, नवी मुंबई में गौड़ीय मठ द्वारा मकर संक्रांति महोत्सव का भव्य आयोजन!

उलवे, नवी मुंबई सेक्टर–17 स्थित हरे कृष्ण मंदिर (गौड़ीय मठ) में 15 जनवरी 2026 को पावन पर्व मकर संक्रांति के अवसर पर एक भव्य धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर श्रद्धालुओं के लिए दिनभर आध्यात्मिक कार्यक्रमों की श्रृंखला रखी गई है।

कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 9 बजे यज्ञ से होगी। इसके पश्चात दोपहर 1 बजे भंडारे का आयोजन किया जाएगा। शाम को 6 बजे संकीर्तन, रात्रि 8 बजे आरती तथा रात्रि 9 बजे महाप्रसाद (भंडारा) का आयोजन किया गया है, जिसमें सभी श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद की व्यवस्था रहेगी।

इस पावन अवसर पर श्रीश्री राधा-कृष्ण के दिव्य दर्शन के साथ भक्तों को आध्यात्मिक आनंद प्राप्त होगा। कार्यक्रम का आयोजन अंतरराष्ट्रीय श्रीकृष्ण चैतन्य भावनामृत संघ एवं श्रीराधामाधव गौड़ीय मठ ट्रस्ट के तत्वावधान में किया जा रहा है।

गौड़ीय मठ के सेवकों ने क्षेत्र के सभी श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे परिवार सहित कार्यक्रम में उपस्थित होकर धर्मलाभ प्राप्त करें तथा मकर संक्रांति के इस पावन पर्व को भक्ति एवं उल्लास के साथ मनाएं।

6
407 views