logo

न्यू लाइफ पब्लिक स्कूल मे मनाई गई स्वामी विवेकानंद जी की जयंती


महराजगंज, धानी - जनपद महराजगंज के धानी ब्लॉक में स्थित बंगला चौराहा पर न्यू लाइफ पब्लिक स्कूल में स्वामी विवेकानंद जी की जयंती बड़े ही धूम-धाम से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कलिका सिंह और विशिष्ट अतिथि सुनील यादव जी ने स्वामी विवेकानंद जी के आदर्शों और मूल्यों के बारे में विधिवत जानकारी दिए।

कलिका सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्वामी विवेकानंद जी को युवाओं के प्रेरणा स्रोत बताया और उनको पढ़ने की सलाह दिए। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी के आदर्शों को अपनाकर हम अपने जीवन को सफल बना सकते हैं।

कार्यक्रम के समापन के दौरान बल विवाह एवं नशा मुक्ति अभियान की शपथ दिलाकर कार्यक्रम का समापन किए। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबन्धक अशोक कुमार गुप्ता, अजय मौर्या, अब्दुल हकीम, सूरज गुप्ता, रेनू गुप्ता, बबिता, समीदा, प्रार्थना शर्मा एवं विद्यालय के समस्त कर्मचारी मौजूद रहे।

न्यू लाइफ पब्लिक स्कूल के प्रबन्धक अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के अवसर पर विद्यालय में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी के आदर्शों को अपनाकर हम अपने जीवन को सफल बना सकते हैं।

2
647 views