logo

नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन व पीएम किसान प्रकरणों में गति लाकर त्वरित समाधान सुनिश्चित करें - कलेक्टर

नामान्तरण, बटवारा, सीमांकन व पीएम किसान प्रकरणों में गति लाकर त्वरित समाधान सुनिश्चित करें – कलेक्टर

राजस्व अधिकारियों की लगभग पांच घंटे चली गहन समीक्षा बैठक सम्पन्न

फार्मर रजिस्ट्री को प्राथमिकता देते हुए शत-प्रतिशत पूर्णता सुनिश्चित करने के निर्देश

कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़ ने जिले के समस्त राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया कि नामान्तरण, बटवारा, सीमांकन, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना एवं फार्मर रजिस्ट्री से संबंधित प्रकरणों में प्राथमिकता के साथ कार्य करते हुए समयबद्ध, पारदर्शी एवं गुणवत्तापूर्ण निराकरण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि राजस्व कार्यों में नागरिकों को त्वरित राहत मिलना प्रशासन की सर्वोच्च जिम्मेदारी है।
कलेक्टर शनिवार को राजस्व अधिकारियों की बैठक ले रहे थे। ये समीक्षा बैठक लगभग पांच घंटे चली। बैठक में अपर कलेक्टर श्री अश्विनी कुमार रावत सहित समस्त एसडीएम, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार उपस्थित रहे।

कलेक्टर ने नामान्तरण प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कहा कि कई तहसीलों में कार्य संतोषजनक स्तर पर है, किंतु शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने के लिए निरंतर एवं योजनाबद्ध प्रयास आवश्यक हैं। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी लंबित एवं अविवादित नामान्तरण प्रकरणों का शीघ्र निराकरण कर पोर्टल पर अद्यतन प्रविष्टि सुनिश्चित की जाए।

बटवारे के प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि यह प्रक्रिया केवल कागजी औपचारिकता तक सीमित न रहे, बल्कि मौके पर प्रभावी रूप से पूर्ण की जाए। इसके लिए सर्किल स्तर पर शिविर, चौपाल एवं विशेष अभियान आयोजित कर नागरिकों को अधिक से अधिक सुविधा प्रदान की जाए, ताकि अविवादित बटवारे के मामलों का त्वरित समाधान हो सके।

कलेक्टर ने जानकारी दी कि प्रदेश शासन द्वारा 12 जनवरी से 31 मार्च 2026 तक “संकल्प से समाधान अभियान” संचालित किया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत सभी राजस्व अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में लंबित आवेदनों का निराकरण सुनिश्चित करें तथा नए आवेदनों को भी अभियान में सम्मिलित कर लक्ष्य आधारित कार्य करें।

सीमांकन कार्यों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने निर्देश दिए कि टीसीएम मशीन का अधिकतम उपयोग किया जाए तथा प्रतिदिन दो से तीन सीमांकन सुनिश्चित किए जाएं। खेत में फसल खड़ी होने अथवा पानी भरा होने की स्थिति में भी नियमानुसार सीमांकन कार्य किया जाए।

रिकॉर्ड सुधार के संबंध में कलेक्टर ने कहा कि तहसीलदार पटवारियों के साथ नियमित बैठक कर कार्यों की समीक्षा करें, अभिलेख अद्यतन कराएं तथा लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण सुनिश्चित करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि कार्य में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों के विरुद्ध जांच प्रतिवेदन भेजकर आवश्यक कार्रवाई की जाए।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने निर्देश दिए कि सभी पात्र किसानों के प्रकरण प्राथमिकता के साथ पूर्ण कराए जाएं।आवश्यकता होने पर पटवारी स्वयं किसानों की ई-केवाईसी एवं डीबीटी की प्रक्रिया पूर्ण कराएं। साथ ही सस्पेंडेड हितग्राहियों के प्रकरणों की भी समीक्षा कर शीघ्र समाधान किया जाए।

फार्मर रजिस्ट्री कार्य को विशेष प्राथमिकता देने के निर्देश

कलेक्टर ने फार्मर रजिस्ट्री की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि प्रत्येक खातेदार के सभी खसरा नंबर फार्मर आईडी से अनिवार्य रूप से जोड़े जाएं। उन्होंने कहा कि यह कार्य किसानों को विभिन्न योजनाओं का लाभ समय पर दिलाने के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है, अतः इसे विशेष प्राथमिकता के साथ पूर्ण किया जाए।

बैठक में निर्वाचन संबंधी कार्यों की भी समीक्षा की गई। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि समस्त राजस्व अधिकारी अपने-अपने बीएलओ को सूचित करें कि 1 जनवरी 2026 तक 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले नवीन मतदाताओं से फार्म-6 प्राप्त कर फरवरी में प्रकाशित होने वाली मतदाता सूची में उनके नाम सम्मिलित कराए जाएं। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए कि बीएलओ को उनके कार्य क्षेत्र के समीप ही पदस्थ किया जाए।

कलेक्टर ने कहा कि राजस्व कार्यों में परिणाम आधारित कार्य की संस्कृति विकसित की जाए, ताकि आम नागरिकों को समय पर राहत मिले और प्रशासन के प्रति विश्वास और अधिक मजबूत हो।
Chief Electoral Officer Madhya Pradesh Election Commission of India #morena2025 #Morena #MadhyaPradesh

31
1041 views