
आनंद उत्सव से नगर से गांव तक उठेगी आनंद की लहर
आनंद उत्सव से नगर से गांव तक उठेगी आनंद की लहर
दो सौ से अधिक क्लस्टरों पर आयोजित होगा आनंद उत्सव, 50 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के महिला-पुरुषों हेतु खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम
आनंद विभाग मध्यप्रदेश राज्य आनंद संस्थान द्वारा 14 से 28 जनवरी 2026 तक आयोजित किए जाने वाले आनंद उत्सव के भव्य आयोजन के संबंध में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जांगिड़ की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई।
बैठक में आनंद उत्सव के जिला नोडल अधिकारी एवं जिला पंचायत सीईओ श्री कमलेश भार्गव, समस्त एसडीएम, जनपद सीईओ, सीएमओ, जिला शिक्षा अधिकारी, आनंद विभाग के जिला नोडल अधिकारी श्री श्याम सिकरवार, श्री बालकृष्ण शर्मा, संयोजक श्री सुधीर आचार्य सहित सभी मास्टर ट्रेनर्स एवं प्रमुख आनंदक मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जांगिड़ ने कहा कि मुरैना जिले में आनंद उत्सव पूरे उत्साह, उमंग और भव्यता के साथ संपन्न किए जाएं। उन्होंने कहा कि 14 से 28 जनवरी तक जिले के प्रत्येक नगर एवं ग्राम में आनंद उत्सव के माध्यम से आनंद की लहर प्रवाहित होनी चाहिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ ने बैठक के उद्देश्य पर प्रकाश डाला, जबकि मास्टर ट्रेनर श्री सुधीर आचार्य ने आनंद उत्सव के आयोजन स्वरूप की विस्तृत जानकारी दी।
बताया गया कि जिले में सवा दो सौ से अधिक क्लस्टर स्तर पर आनंद उत्सव आयोजित किए जाएंगे। इन आयोजनों में विशेष रूप से 50 वर्ष एवं उससे अधिक आयु वर्ग के महिला-पुरुषों की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी। उनके लिए बोरा दौड़, रस्साकसी, चेयर रेस, पिट्ठू रेस, सितोलिया, खो-खो, कबड्डी, चम्मच दौड़, नींबू दौड़ जैसे खेलों के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अंतर्गत लोकगीत, नृत्य, गायन, भजन, कीर्तन एवं नाटक आदि का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए स्थानीय स्तर पर कलाकारों का चयन किया जाएगा।
आनंद उत्सव के सफल आयोजन हेतु जिला, ब्लॉक एवं ग्रामीण स्तर पर समितियों का गठन किया जा चुका है।
-
#JansamparkMP #morena2025 #Morena Jansampark Madhya Pradesh