
लम्बे समय बाद शहर में शौचालय बनाने की मिली मंजूरी
बैकुंठपुर /कोरिया जिले के मुख्य शहर बैकुंठपुर में काफ़ी लम्बे समय से सार्वजनिक शौचालय की मांग की चर्चा की विषय बनी रही शहर में आने जाने वाले राहगीर को काफ़ी मुसीबत की सामना करना पड़ता रहा यंहा तक जो बजार में दुकान से लेकर हाट बजार के ब्यापारी तक परेशान हुआ करते थे जो समाचार प्रकाशन के बाद जिला प्रशाशन शहर में पांच शौचालय बनाने की मंजूरी दे ही दी
आपको बतादे की बैकुंठपुर शहर चिरमिरी खड़गांव, पौड़ी, श्रीनगर, पटना, सोनहत, जैसे रोडो का यह जक्शन है जंहा भीड़ भाड़ की जगह होती, अब स्कुल बिच शहर मे कन्या शाला, और कालेज ओढ़गी नाका, और भट्टी पारा में हाइस्कूल इन बच्चों को भी शौचालय की आवश्यकता आने जाने के समय पड़ता है लेकिन जिला प्रशाशन ने आम जनता के हित में पांच सुलभ शौचालय की स्वीकृति प्रदान की है जिससे आम जनता को अब कठिनाई की सामना नहीं करना पड़ेगा नगरापालिका अधिकारी श्री संजय दुबे ने बताया की शहर में पांच आकांक्षीय सुलभ शौचालय बालमंदिर, खुटनपारा, हाइस्कूल ग्राउंड, बजारपारा, प्रेमाबाग में बनाने की बात कही इस संदर्भ में निविदा की कार्य पूर्ण की जा चुकी है इन कार्यों को शीघ्र प्रारम्भ करने की बात बताया गया
बैकुंठपुर में एक आकांक्षीय सुलभ शौचालय का चौपाटी में निर्माण हों चूका है ठीक उसी तरह की निर्माण पांचो जगह पर होने की बात कही गईं है