
वाराणसी में महिला रहस्यमय ढंग से लापता, घर से नकदी व सोना भी गायब
पुलिस कार्रवाई न होने से परिजन परेशान, कमिश्नर से लगाई गुहार
वाराणसी। चौक थाना क्षेत्र के भुलेटन चौक अंतर्गत एक महिला के रहस्यमय तरीके से लापता होने का मामला सामने आया है। पीड़ित पति के अनुसार महिला बिना किसी को बताए घर से चली गई और साथ में घर में रखा सोने का सामान व लगभग 40 हजार रुपये नकद भी ले गई है। हैरानी की बात यह है कि कई दिन बीत जाने के बावजूद अब तक कोई ठोस पुलिस कार्रवाई नहीं हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहम्मद दिलबहार, निवासी सी के 49/11 बी, भुलेटन चौक, वाराणसी की पत्नी जूली (उम्र लगभग 40 वर्ष) दिनांक 29 दिसंबर 2025 को दोपहर लगभग 12 बजे अचानक घर से लापता हो गईं। परिजनों ने रिश्तेदारों व जान-पहचान वालों के यहां काफी खोजबीन की, लेकिन महिला का अब तक कोई सुराग नहीं लग सका है।
पीड़ित ने बताया कि अलमारी की जांच करने पर यह भी सामने आया कि महिला के साथ घर में रखा कान का सोने का सामान तथा लगभग ₹40,000 नकद भी गायब है। महिला का मोबाइल नंबर 8960797066 लगातार बंद आ रहा है, जिससे संदेह और गहरा गया है।
इस संबंध में पीड़ित द्वारा 30 दिसंबर 2025 को थाना चौक में सूचना दी गई थी, लेकिन आज तक न तो रिपोर्ट दर्ज की गई और न ही कोई प्रभावी कार्रवाई हुई। कार्रवाई न होने से परेशान पीड़ित ने अब पुलिस आयुक्त, वाराणसी से लिखित शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है।
पीड़ित परिवार का कहना है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो किसी अनहोनी की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि मामले को गंभीरता से लेते हुए महिला की जल्द से जल्द तलाश कराई जाए और गायब नकदी व जेवरात दिलवाए जाएं।
अब देखना यह होगा कि पुलिस प्रशासन इस गंभीर मामले में कब तक संज्ञान लेकर ठोस कदम उठाता है।