फालतू के फैशन के चक्कर में महिला ने तुड़वाई टांग
फालतू के फैशन के चक्कर में एक महिला की उसके ही पति ने अपनी पत्नी की धोखे से टांग तोड़ दी l हुआ कुछ यूं की पतिदेव काम से कहीं बाहर गए थे तो उनको थोड़ी सी घर आने में देर हो गई तो पत्नी जी इंतजार करके और दरवाजा बिना कुंडी लगाए ही सो गई l पतिदेव जैसे दरवाजा खोल कर अंदर आए तो पत्नी जी के बिस्तर का नज़ारा देख कर घबरा गए और उन्होंने तुरंत एक डंडा उठाया और पत्नी के पैर को सांप समझ कर जबरदस्त वार कर दिया जिससे एक ही बार में उनके पैर के पंजे की हड्डी टूट गई l क्यूँकी पत्नी जी ने साड़ी के नीचे सांप के फन की डिजाइन की पजामी पहनी थी क्यूंकि पैर के पंजे का आकार बिलकुल सांप के फन जैसा था इसलिए पतिदेव को धोखा हो गया आप भी देखिये