
पन्ना मे राष्ट्रीय युवा दिवस पर हुआ सामूहिक सूर्य नमस्कार
पन्ना
स्वामी विवेकानंद जी की जयंती एवं राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर सोमवार को पन्ना नगर के श्री जुगल किशोर मंदिर परिसर में सामूहिक सूर्य नमस्कार का मुख्य कार्यक्रम संपन्न हुआ। सुबह 9 बजे से 10.30 बजे तक आयोजित कार्यक्रम में योग प्रशिक्षकों द्वारा उपस्थितजनों को सूर्य नमस्कार के 12 आसनों का अभ्यास कराया गया। कार्यक्रम में नपाध्यक्ष मीना पाण्डेय, उपाध्यक्ष आशा गुप्ता एवं जिला पंचायत उपाध्यक्ष संतोष सिंह यादव सहित कलेक्टर ऊषा परमार, सहायक संचालक शिक्षा अमित जैन, डीपीसी अजय गुप्ता, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.पी. तिवारी, परियोजना अधिकारी संजय सिंह परिहार एवं शिक्षकगणों के साथ स्कूली छात्र-छात्राओं ने भी सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में सहभागिता की। योग प्रशिक्षकों ने सूर्य नमस्कार की महत्ता बताई और दैनिक जीवन में इसे अपनाने के लिए प्रेरित भी किया। अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस दौरान राष्ट्रगीत एवं राष्ट्रगान के सामूहिक गायन के साथ स्वामी विवेकानन्द जी एवं मुख्यमंत्री का रिकॉर्डेड संदेश सुनाया गया। जिले के शैक्षणिक संस्थाओं में भी सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम हुआ।