
कोहरे में NH-27 पर एम्बुलेंस हादसा: शिलॉन्ग से पटना जा रही एम्बुलेंस बस से टकराई, दो ड्राइवर व डॉक्टर गंभीर
मुजफ्फरपुर जिले के बेनीबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत गायघाट के केवटसा चौक–कटरा मोड़ के पास सोमवार सुबह घने कोहरे के कारण एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। शिलॉन्ग (मेघालय) से ब्रेन हेमरेज के मरीज को लेकर पटना जा रही एम्बुलेंस एनएच-27 पर आगे चल रही एक बस से टकरा गई। हादसा सुबह करीब 8 बजे हुआ।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि एम्बुलेंस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। केबिन में बैठे दो ड्राइवर और एक डॉक्टर गंभीर रूप से घायल होकर अंदर ही फंस गए। स्थानीय लोगों और पुलिस की कड़ी मशक्कत के बाद घायलों को बाहर निकाला गया और पहले गायघाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। प्राथमिक इलाज के बाद तीनों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया।
घायलों की पहचान ड्राइवर रितेश शर्मा, रितेश शर्मा और डॉक्टर विनोद भारती के रूप में हुई है। सभी वैशाली जिले के राजापाकड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत चोकसेद गांव के निवासी बताए जा रहे हैं।
बताया गया कि एम्बुलेंस में ब्रेन हेमरेज से पीड़ित मरीज शिवनाथ ठाकुर (निवासी—पूर्वी चंपारण) के साथ उनके दो परिजन मोनू ठाकुर और रूपेश ठाकुर भी सवार थे। शिवनाथ ठाकुर लंबे समय से काम के सिलसिले में शिलॉन्ग में रह रहे थे, जहां तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें पटना रेफर किया गया था।
हादसे में मरीज और उसके परिजन सुरक्षित बताए जा रहे हैं। उन्हें दूसरे एम्बुलेंस से आगे इलाज के लिए भेज दिया गया। बेनीबाद थाना की प्रभारी SHO सपना कुमारी ने पुष्टि करते हुए बताया कि हादसे में कुल तीन लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज जारी है। और एम्बुलेंस सवार मरीज को इलाज के लिए दूसरे एम्बुलेंस से आगे भेजा गया है।