logo

ऑल इंडिया मीडिया एसोसिएशन न्यूज रिपोर्टर – अब्दुल फारूक अब्दुल हादी महिला लोकतंत्र दिवस का सोमवार को आयोजन

ऑल इंडिया मीडिया एसोसिएशन
न्यूज रिपोर्टर – अब्दुल फारूक अब्दुल हादी

महिला लोकतंत्र दिवस का सोमवार को आयोजन

हिंगोली (जिमाका), दिनांक 12 :
भारतीय संविधान ने प्रत्येक नागरिक को समान अधिकार और समान अवसर का मूलभूत अधिकार प्रदान किया है। इसके अंतर्गत समस्याग्रस्त एवं पीड़ित महिलाओं को अपनी समस्याएँ रखने हेतु एक सशक्त मंच उपलब्ध कराया गया है। साथ ही उनकी शिकायतों एवं कठिनाइयों का शासकीय तंत्र के माध्यम से निराकरण करने के उद्देश्य से एक प्रभावी उपाय के रूप में जिला स्तर पर प्रत्येक माह के तीसरे सोमवार को अथवा यदि तीसरा सोमवार सार्वजनिक अवकाश हो तो उसके पश्चात आने वाले कार्य दिवस को जिला स्तरीय महिला लोकतंत्र दिवस का आयोजन किया जाता है।
माह जनवरी 2026 के महिला लोकतंत्र दिवस का आयोजन सोमवार (दिनांक 19 जनवरी) को प्रातः 11 बजे, जिलाधिकारी की अध्यक्षता में किया गया है।
समस्याग्रस्त एवं पीड़ित महिलाओं को अपनी समस्याएँ प्रस्तुत करने हेतु निर्धारित नमूने में आवेदन जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी,
मध्यवर्ती प्रशासकीय भवन, दूसरा तल, कक्ष क्रमांक एस-7, हिंगोली के कार्यालय में प्रस्तुत करना होगा।
न्यायालय में प्रविष्ट प्रकरण, निर्धारित नमूने में न होने वाले आवेदन, आवश्यक दस्तावेज संलग्न न होने वाले आवेदन, सेवा एवं स्थापना संबंधी मामले, तथा जिन शिकायतों का स्वरूप व्यक्तिगत नहीं है, ऐसे आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
समस्याग्रस्त एवं पीड़ित महिलाओं से अपील की गई है कि वे शासन द्वारा उपलब्ध कराए गए इस मंच का उपयोग अपनी समस्याओं के समाधान हेतु करें, ऐसा आवाहन जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी, हिंगोली द्वारा किया गया है।

3
89 views