logo

युवा और बच्चे ही हमारे समाज के सच्चे निर्माता हैं।

युवा और बच्चे ही हमारे समाज के सच्चे निर्माता हैं, उन्हें सही दिशा दिखाना हम सब की साझा जिम्मेदारी है - पवन पाटील
राष्ट्रीय युवा दिवस 2026 पर ग्राम नेर और गार बलडी गांव में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

रिपोर्टर -
भगवानदास शाह ✍️
जिला बुरहानपुर मध्यप्रदेश

बुरहानपुर सोमवार को खंडवा डायोसीसन सोशल सर्विसेस के डी एस एस द्वारा संचालित बचपन परियोजना, बुरहानपुर के तहत युवा शक्ति: समाज और विकास में भूमिका इस थीम पर ग्राम नेर रायगांव, नसीराबाद और गारबलडी में जागरूकता कार्यक्रमो का आयोजन किया गया। परियोजना समन्वयक पवन पाटील ने जानकारी दी कि यह कार्यक्रम संस्था के निदेशक फा. रॉबिंसन वी के नेतृत्व में आयोजित किया गया जिसका उद्देश्य
बच्चों और युवाओं में सकारात्मक सोच, सामाजिक जिम्मेदारी, शिक्षा के प्रति जागरूकता और सामूहिक सहयोग की भावना को बढ़ावा देना था। कार्यक्रम के दौरान बच्चों को योगाभ्यास और प्रेरक गतिविधियों में भाग लेने का अवसर मिला। इन गतिविधियों के माध्यम से उन्होंने टीम वर्क, नेतृत्व कौशल और अनुशासन सीखने का अनुभव किया।
शिक्षकों ने भी बच्चों के साथ मिलकर उन्हें सही दिशा में मार्गदर्शन प्रदान किया। साथ ही साथ यह भी बताया कि इस तरह के कार्यक्रम बच्चों और युवाओं के सामाजिक और मानसिक विकास में सहायक होते हैं और उन्हें जिम्मेदार नागरिक बनने की दिशा में प्रेरित करते हैं।
उपस्थित शिक्षकों ने कार्यक्रम को रोचक और ज्ञानवर्धक बताया। आयोजकों ने भविष्य में ऐसे कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित करने की योजना साझा की। इस पहल ने स्थानीय बच्चों और युवाओं में सक्रिय भागीदारी और समाज के प्रति जिम्मेदारी की भावना को मजबूत किया। इस कार्यक्रम में परियोजना समन्वयक पवन पाटील, कम्युनिटी फेसलिटेटर पूजा धुर्वे, दुर्गा मुझल्दा, प्रदीप नायके, सत्येंद्र पटाइत सहित कुल 139 बच्चे और शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

5
189 views