logo

कवाई थाने में उमड़ा युवाओं का उत्साह: 'पुलिस-युवा संवाद' के साथ मनाया गया राष्ट्रीय युवा दिवस


कवाई (बारां)। स्वामी विवेकानंद की जयंती 'राष्ट्रीय युवा दिवस' के पावन अवसर पर सोमवार को बारां पुलिस की अनूठी पहल देखने को मिली। थाना कवाई परिसर में 'पुलिस को नजदीक से जानें और जिम्मेदार युवा बनें' ध्येय के साथ पुलिस-युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालयी छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
थाने की कार्यप्रणाली को समझा, जाना कैसे काम करती है पुलिस
कार्यक्रम में सुबह 11:00 बजे पहुंचे छात्र-छात्राओं को पुलिस अधिकारियों ने थाने का भ्रमण करवाया। इस दौरान उन्हें थाने की कार्यप्रणाली, रोजनामचा, मालखाना और हवालात के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। संवाद का मुख्य उद्देश्य युवाओं के मन से पुलिस का डर दूर कर उन्हें कानून का सहयोगी बनाना रहा।
नशा मुक्ति की शपथ और अपराधों पर प्रहार
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित युवाओं को नशे से दूर रहने और समाज को नशामुक्त बनाने की सामूहिक शपथ दिलाई गई। साथ ही, वर्तमान समय में बढ़ते अपराधों के प्रति जागरूक करते हुए निम्नलिखित महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की गईं:
* साइबर अपराध: ऑनलाइन फ्रॉड से बचने और सुरक्षित इंटरनेट बैंकिंग के टिप्स दिए गए।
* महिला एवं बाल सुरक्षा: महिला गरिमा और बच्चों से संबंधित अपराधों के प्रति कानून की जानकारी दी गई।
* हेल्पलाइन नंबर: आपातकालीन सेवा डायल 112 सहित अन्य महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबरों के उपयोग के बारे में बताया गया।
जिम्मेदार नागरिक बनने का संदेश
पुलिस अधिकारियों ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवा देश की शक्ति हैं। यदि युवा जागरूक और कानून का पालन करने वाला बनेगा, तो अपराध मुक्त समाज की कल्पना साकार हो सकेगी। कार्यक्रम के अंत में छात्रों की जिज्ञासाओं का समाधान भी किया गया।

25
1018 views