
नव नियुक्त सहायक आचार्यों का स्वागत समारोह
दिनांक 9 जनवरी 2026 प्रखंड संसाधन केंद्र गालूडीह में प्रखंड घाटशिला में योगदान दिए कुल 31 नवनियुक्त सहायक आचार्यों का JHAROTEF घाटशिला प्रखंड इकाई द्वारा स्वागत समारोह का आयोजन प्रखंड अध्यक्ष श्री सिद्धार्थ कुंडू की अध्यक्षता में किया गया ।
कार्यक्रम का आरंभ जिला मीडिया प्रभारी साजिद अहमद ने मंच संचालन के रूप में किया। इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम नवनियुक्त सहायक आचार्यों को तिलक लगाकर एवं पुष्प तथा उपहार प्रदान किया गया। सभी ने अपना-अपना परिचय के साथ-साथ इस नई सफर की शुरुआत पर अपना विचार रखें एवं शिक्षा जगत में नई आयाम हासिल करने पर समर्थन दिया तथा सभी विभागीय कार्यों का ससमय निष्पादन करने का भी वादा किया गया।
JHAROTEF के जिला पदाधिकारी एवं प्रखंड पदाधिकारी द्वारा उनके नई सफर के लिए शुभकामनाएं दी गई तथा महासंगठन का पूर्ण सहयोग हेतु विश्वास दिलाया गया साथ ही साथ JHAROTEF महासंगठन के क्रियाकलापों, उपलब्धियां तथा निकट भविष्य की रणनीति पर विस्तार पूर्वक व्याख्या किया गया।
जिला सचिव श्री उत्पल चक्रवर्ती सभा को संबोधन करते हुए JHAROTEF की उपलब्धियां एवं आने वाले दिनों में JHAROTEF के लक्ष्य की विस्तृत चर्चा की, साथ ही साथ सदस्यता अभियान की बाते भी रखी गई। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में झारखंड राज्य में सरकारी कर्मियों के हित के लिए सबसे ज्यादा सक्रिय रूप से काम करने वाली महासंगठन JHAROTEF ही है।
कार्यक्रम में जिला पूर्वी सिंहभूम के जिला महिला प्रकोष्ठ अध्यक्षा अनीता महतो, प्रखंड सचिव रतन लाल भकत, प्रखंड कोषाध्यक्ष सत्यव्रत दत्ता, राज्य प्रतिनिधि दीनबंधु महतो, लक्ष्मण मुर्मू, प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी रीता चंद्रा, शिप्रा दत्ता, लंबोदर सोरेन, शांतनु सरकार, टियाराम मुर्मू आदि अनेक शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।