logo

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रेहड़िया ( बसवा ) के विद्यार्थियों के लिए परीक्षा केंद्र परिवर्तन की मांग

दौसा। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रेहड़िया (ब्लॉक–बसवा, जिला–दौसा) के प्रधानाचार्य द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) दौसा को पत्र प्रेषित कर बोर्ड परीक्षा 2026 के लिए निर्धारित परीक्षा केंद्र में परिवर्तन की मांग की गई है।
प्रधानाचार्य ने बताया कि विद्यालय का परीक्षा केंद्र लगभग 20 किलोमीटर दूर स्थित एवीएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल,मुकरपुरा चौराहा बांदीकुई निर्धारित किया गया है, जो विद्यार्थियों के लिए काफी दूर है। इतनी अधिक दूरी के कारण विद्यार्थियों को आवागमन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है, जिससे उनकी सुविधा एवं सुरक्षा प्रभावित होने की आशंका है।
विद्यार्थियों की सुविधा एवं सुचारु परीक्षा संचालन को ध्यान में रखते हुए विद्यालय प्रशासन ने परीक्षा केंद्र को नजदीक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गुढ़ा कत्ल स्थानांतरित करने का अनुरोध किया है।

25
1889 views