logo

कोनरा में साइबर सिक्योरिटी व वित्तीय प्रबंधन पर एकदिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला संपन्न


कोनरा में साइबर सिक्योरिटी व वित्तीय प्रबंधन पर एकदिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला संपन्न

सुरक्षित व स्टैंडर्ड जीवन के लिए मनी मैनेजमेंट व साइबर जागरूकता जरूरी : मुखिया

बरही। डिजिटल युग में बढ़ते साइबर अपराध और आर्थिक असुरक्षा को देखते हुए वीसा सीएसआर प्रोजेक्ट के तहत कॉमन सेंटर की निगरानी में कोनरा पंचायत सचिवालय में एकदिवसीय वित्तीय प्रबंधन एवं साइबर सिक्योरिटी पर आधारित प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का संचालन कोनरा पंचायत प्रज्ञा केंद्र के संचालक जयदीप कुमार सिन्हा की अगुवाई में किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन कोनरा पंचायत की मुखिया यासमीन तबस्सुम, पंचायत समिति प्रतिनिधि मोहम्मद सागर एवं उपमुखिया प्रतिनिधि मोहम्मद इजहार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यशाला में पंचायत के कुल 50 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
प्रशिक्षण को तीन सत्रों में विभाजित किया गया। पहले सत्र में महिलाओं को बचत, बैंकिंग सेवाओं, सरकारी योजनाओं एवं घरेलू बजट प्रबंधन की जानकारी दी गई, जिससे वे आर्थिक रूप से सशक्त बन सकें। दूसरे सत्र में युवाओं को साइबर फ्रॉड, फर्जी कॉल, ओटीपी ठगी, सोशल मीडिया हैकिंग जैसे खतरों से बचाव के उपाय बताए गए। परीक्षा के उपरांत सफल युवाओं को ‘साइबर युवा शक्ति’ प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। अंतिम सत्र में स्थानीय व्यवसायियों को भीम, गूगल पे, फोन-पे जैसे डिजिटल भुगतान माध्यमों की जानकारी प्रोजेक्टर के माध्यम से दी गई।
इस अवसर पर जयदीप कुमार सिन्हा ने कहा कि सुरक्षित और स्टैंडर्ड जीवन के लिए वित्तीय साक्षरता और साइबर सुरक्षा की जानकारी आज अनिवार्य हो चुकी है। कार्यक्रम को सफल बनाने में सबिता कुमारी, भोला राम, अणु कुमारी एवं समीर कुमार का सराहनीय योगदान रहा।

0
0 views