logo

स्वामी विवेकानंद जयंती पर युवा शक्ति को मिला प्रेरणा का संदेश।


राजकीय हरिश्चंद्र सार्वजनिक जिला पुस्तकालय झालावाड़ में युवा दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया

झालावाड़ 12 जनवरी। राजकीय हरिश्चंद्र सार्वजनिक जिला पुस्तकालय झालावाड़ में स्वामी विवेकानंद जयंती को युवा दिवस के रूप में श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की पूजा एवं स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर पुष्प अर्पण कर किया गया।

कार्यक्रम में मंचासीन अतिथियों के रूप में श्री सालीगाम जी दांगी, श्री चैतन्य जी शर्मा, श्री राकेश जी नैय्यर, वरिष्ठ साहित्यकार श्री धनीराम जी समर्थ, श्री कृष्ण सिंह जी हाड़ा तथा पुस्तकालय अध्यक्ष श्री कैलाश चंद्र राव उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन किरण सच्चर परामर्शदाता द्वारा किया गया। सर्वप्रथम मां सरस्वती की वंदना रानी रावल द्वारा प्रस्तुत की गई। इसके पश्चात सभी मंचासीन अतिथियों का माला पहनाकर स्वागत किया गया।

इस अवसर पर वक्ताओं ने स्वामी विवेकानंद जी के जीवन, उनके विचारों और युवाओं के लिए दिए गए संदेशों पर विस्तार से प्रकाश डाला। अतिथियों ने युवाओं को लक्ष्य निर्धारित कर अनुशासन, आत्मविश्वास और राष्ट्र निर्माण के मार्ग पर आगे बढ़ने का आह्वान किया। उन्होंने स्वामी विवेकानंद जी के विचारों को आत्मसात कर जीवन में सफलता प्राप्त करने की प्रेरणा दी।

कार्यक्रम में पुस्तकालय के पाठकों ने भी सक्रिय सहभागिता निभाई। पाठकों द्वारा स्वामी विवेकानंद जी के जीवन दर्शन पर विचार व्यक्त किए गए तथा कविता पाठ के माध्यम से युवाओं में ऊर्जा और सकारात्मक सोच का संचार किया गया। पुस्तकालय अध्यक्ष श्री कैलाश चंद्र राव ने स्वामी विवेकानंद जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर महत्वपूर्ण जानकारी साझा की।

कार्यक्रम के अंत में कनिष्ठ सहायक अंजलि मीणा द्वारा सभी अतिथियों, प्रतिभागियों एवं उपस्थित पाठकों का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम प्रेरणादायी वातावरण में संपन्न हुआ, जिसमें युवाओं ने स्वामी विवेकानंद जी के आदर्शों को जीवन में अपनाने का संकल्प लिया।

5
25 views