
चास में स्वामी विवेकानंद की 163वीं जयंती एवं राष्ट्रीय युवा दिवस समारोह संपन्न
चास (झारखंड)
झारखंड सांस्कृतिक मंच के बैनर तले स्वामी विवेकानंद की 163वीं जयंती चास के धर्मशाला मोड़ स्थित कार्यालय में श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई। यह दिन पूरे देश में राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। कार्यक्रम की शुरुआत स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर सामूहिक नमन के साथ हुई।
वक्ताओं ने कहा कि स्वामी विवेकानंद भारतीय संस्कृति के वैश्विक ध्वजवाहक थे और आज भी वे युवाओं के सबसे बड़े प्रेरणास्रोत हैं। वर्ष 2026 के लिए राष्ट्रीय युवा दिवस का मुख्य फोकस “युवाओं की शिक्षा और रोजगार” पर केंद्रित है। नवाचार और कौशल विकास के माध्यम से “विकसित भारत” के निर्माण का संदेश इस अवसर पर प्रमुखता से रखा गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंच के कार्यकारी अध्यक्ष सह सांसद प्रतिनिधि विक्रम कुमार महतो ने कहा कि युवाओं को शिक्षा के साथ-साथ रोजगारोन्मुख कौशल से जोड़ना समय की आवश्यकता है। भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष विनोद महतो ने युवाओं से राष्ट्रनिर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।
इस अवसर पर झारखंड आंदोलनकारी करमचंद गोप, गोपाल साह, आशीष कुमार, कांडा वार्ड के सदस्य अनूप कुमार पांडे, करमचंद राय, राजेश सेन, अंचला देवी, प्रदीप सिंह, दुलाल हालदार, राजकुमार यादव, योगेन्द्र कुमार सहित अन्य समाजसेवी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में युवाओं से स्वामी विवेकानंद के विचारों को आत्मसात कर शिक्षा, रोजगार और नवाचार के माध्यम से राष्ट्र को सशक्त बनाने का संकल्प लिया गया।