logo

नाबालिक से दुष्कर्म व अपहरण के दोषी को सजा :एमा मीडिया रिपोर्टर पत्रकार फारूक हुसैन सोनभद्र

कोर्ट ने 20 साल की कैद और 50 हजार रुपए का लगाया जुर्माना सोनभद्र में आज नाबालिक लड़की से दुष्कर्म और अपहरण के एक मामले में अपर सत्र न्यायाधीश / विशेष न्यायाधीश पाँक्सो एक्ट अमित वीर सिंह की आजअदालत ने आज सोमवार को दोषी द्वारिका धरिकार को 20 वर्ष के कठोर को आज कारावास की सजा सुनाई है ! अदालत ने दोषी पर 50 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है !

20
1193 views