चंदौली के ग्राम मचिया कला में किसी भी सफाई कर्मी के न आने और ग्राम प्रधान के ध्यान न देने पर ग्राम वासियों को हो रही दिक्कत
चंदौली जिले के ग्राम मचिया कला में सफाई कर्मी के न आने और ग्राम प्रधान से बार बार कहने के वावजूद ग्राम प्रधान नहीं दे रहे ध्यान ग्राम प्रधान के द्वारा ध्यान न देने से ग्राम वासियों को खुद से करना पड़ रहा नालियों की सफाई नालियों के सफाई न होने से गंदा पानी नालियों से निकल कर बह रहा जिससे लोग फिसल जा रहे है जिसके वजह से आये दिन लोग हो रहे है घायल ये पश्चिम टोला का एक मात्र रास्ता है जो बाहर जाता है जिससे गांव के स्कूल जाने वाले बच्चे और गाँव के लोगो को जाना होता है जिससे आये दिन छोटे बच्चे उसमें गिरते रहते है