
कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया की अध्यक्षता में सोमवार, 12 जनवरी 2026 कलेक्टर सभाकक्ष में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई।
सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित
डिंडौरी : 12 जनवरी, 2026
बैठक में सड़क दुर्घटनाओं एवं उनसे होने वाली मृत्युदर में प्रभावी कमी लाने के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
बैठक में शहर के कट पॉइंट्स पर रम्बल स्ट्रिप लगाए जाने, दुर्घटना संभावित स्थलों पर आवश्यक सुरक्षा सुधार कार्य, सड़कों पर विचरण करने वाले मवेशियों के समुचित प्रबंधन, सड़कों पर फैले अतिक्रमण के निराकरण तथा चौपाटी हेतु उपयुक्त स्थान निर्धारण जैसे विषयों पर विशेष रूप से विचार-विमर्श किया गया। कलेक्टर ने संबंधित विभागों को समन्वय के साथ कार्य करते हुए समयबद्ध रूप से सुरक्षा उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान सड़क सुरक्षा को लेकर जनजागरूकता बढ़ाने, दुर्घटनाओं की त्वरित सूचना एवं उपचार व्यवस्था सुदृढ़ करने तथा नियमों के कड़ाई से पालन पर भी जोर दिया गया। कलेक्टर ने कहा कि सड़क सुरक्षा एक सामूहिक दायित्व है, जिसमें सभी विभागों के साथ-साथ आम नागरिकों की सहभागिता आवश्यक है।
कलेक्ट्रेट मुख्य मार्ग से पुलिस लाइन जाने वाले रोड को मरम्मत करने हेतु नगर परिषद और लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया गया। साथ ही साथ नगर परिषद डिंडौरी और शहपुरा के मैन चौराहों पर रैबिज बोर्ड लगाने के निर्देश दिए। नगर पालिका अधिकारी एवं यातायात प्रभारी को सख्त निर्देश दिए हैं कि कोई भी व्यक्ति सडक के किनारे सब्जी की दुकान न लगाएं केवल निर्धारित सब्जी मंडी पर ही दुकान संचालित किए जाएं। नर्मदा जयंती पर डीजे और भंडारा की व्यवस्था समुचित स्थानों पर ही की जाए।
बैठक में पुलिस अधीक्षक श्रीमती वाहनी सिंह, अपर कलेक्टर श्री जेपी यादव, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री दिव्यांशु चौधरी, एसडीएम शहपुरा श्री ऐश्वर्य वर्मा, एसडीएम डिंडौरी सुश्री भारती मेरावी, एसडीएम बजाग श्री रामबाबू देवांगन, डिप्टी कलेक्टर श्री वैधनाथ वासनिक, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग डिंडोरी, कार्यपालन यंत्री म.प्र. विद्युत मंडल डिंडोरी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डिंडोरी, तहसीलदार, जिला परिवहन अधिकारी, यातायात प्रभारी, कार्यपालन यंत्री राष्ट्रीय राजमार्ग संभाग जबलपुर, प्रबंधक म.प्र. सड़क विकास प्राधिकरण जबलपुर, प्रबंधक प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना डिंडोरी तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारी डिंडोरी एवं शहपुरा उपस्थित रहे।