logo

"उठो, जागो,तब तक न रुको, जब तक लक्ष्य की प्राप्ति न हो जाए" महापुरुष स्वामी विवेकानंद जी की जन्म जयंती पर कार्यक्रम का हुआ आयोजन।

आज शासकीय महाविद्यालय ढीमरखेड़ा जिला कटनी मध्यप्रदेश में स्वामी विवेकानंद की जन्म जयंती,युवा एवं योगा दिवस के अवसर पर महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना एवं स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के तत्वावधान में योग अभ्यास, रैली, सूर्य-नमस्कार ,संगोष्ठी का आयोजन किया गया,जिसकी कुछ छवियां - आज एक ऐसे महापुरुष ने जन्म लिया था, जिसके नाम से दुनिया की महाशक्ति अमेरिका भी नतमस्तक होता है ,वह महापुरुष थे स्वामी विवेकानंद जी जिनका एक वाक्य जीवन का मार्गदर्शक बनता है "उठो, जागो और तब तक न रुको जब तक लक्ष्य की प्राप्ति न हो जाए"
इनकी वेदाध्ययन की एक अलग दृष्टि थी , जैसे प्रसिद्ध महाकवि पंडित सूर्यकांत त्रिपाठी निराला जी की थी"स्वामी विवेकानंद जी का साहित्य पढ़ने यदि बैठ जाओ तो,कभी मन ही नहीं कहता की पढ़ना बंद करो, जैसा उनका ध्येय वाक्य है, वैसा ही उनका साहित्य है

42
1472 views