logo

शेखावाटी फाउंडेशन की जिला स्तरीय बैठक का हुआ आयोजन

झुंझुनू:-शेखावाटी फाउंडेशन की झुंझुनू ईकाई की जिला स्तरीय बैठक का आयोजन मोदी वर्ल्ड स्कूल विजडम सिटी में किया गया। फाउंडेशन में जिला प्रवक्ता प्रमेन्द्र कुल्हार ने बताया की शेखावाटी फाउंडेशन का दूसरा स्थापना दिवस 11 जनवरी को पूरे हर्ष उल्लास एवं धूमधाम के साथ मनाया गया है । साथ ही जिला स्तरीय बैठक का आयोजन जिला अध्यक्ष दिलीप मोदी की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में शेखावाटी फाउंडेशन के जिला अध्यक्ष दिलीप मोदी ने बताया कि शेखावाटी फाउंडेशन शेखावाटी क्षेत्र के समग्र विकास के लिए समर्पित संस्था है,जो शेखावाटी क्षेत्र सहित झुंझुनूं जिले के आर्थिक, सामाजिक, सांस्कृतिक व शैक्षणिक विकास में योगदान देना, केन्द्र सरकार, राज्य सरकार व स्थानीय लोगों के समन्वय से ऐतिहासिक धरोहर का संरक्षण, विकास की योजनाएं स्वीकृत करवाकर लागू करने आदि सृजनात्मक व प्रगतिमूलक कार्यों में मिलकर योगदान देने का है। फाउंडेशन के जिला महासचिव दीपेंद्र बुडानिया ने बताया कि आगामी समय ने 27 जनवरी को सिंघानिया यूनिवर्सिटी पचेरी बड़ी में जिले के प्रबुद्धजनों का सम्मान समारोह और 28 जनवरी को जयपुर में शेखावाटी फाउंडेशन के स्थापना के उपलक्ष्य में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसमे जिले सहित शेखावाटी फाउंडेशन के समस्त पदाधिकारी भाग लेंगे। बैठक में जिला सयोजक डॉ. डीएन तुलस्यान, कोषाध्यक्ष विकास खटोड, चंद्र प्रकाश धूपिया, श्रवण केजरीवाल, राजेश अग्रवाल, मातुराम मूर्तिकार, ख़्वाजा आरिफ, मांगीलाल मंगल,नवीन कुमार, अंकित जाखड़,मनोज कुमार, नरेंद्र व्यास शिवकुमार जांगिड, डाक्टर रविशंकर शर्मा, श्याम लाल शर्मा सहित सदस्यों ने भाग लिया।

0
0 views