logo

लखनऊ में ओबीसी विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव मा. प्रियंका गांधी जी का जन्मदिन परिवर्तन प्रतिज्ञा divas ke roop me

आज दिनांक 12 जनवरी 2026 को गांधी भवन प्रेक्षागृह,कैसरबाग लखनऊ में ओबीसी विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव एवं वायनाड से सांसद मा. प्रियंका गांधी जी का जन्मदिन परिवर्तन प्रतिज्ञा दिवस के रूप में मनाया गया! हजारों की संख्या में उपस्थित कांग्रेस पार्टी के नेता और कार्यकर्तागणों को 2027 विधानसभा चुनाव के लिए मज़बूत तैयारी करने का निर्देश देते हुए अतिपिछड़े समाज को हिस्सेदारी और हक़ देने की नीतियों पर चर्चा किया!

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए ओबीसी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मनोज यादव ने बताया कि उत्तर प्रदेश की प्रभारी रहते हुए मा. प्रियंका गाँधी जी द्वारा सामाजिक न्याय के दिखाए पर संगठन को मजबूती से आगे बढ़ाएंगे! अकेले उत्तर प्रदेश में प्रियंका गाँधी ने गैरराजनीतिक और मध्यम वर्ग की पृष्ठभूमि से आने वाले हजारों वैचारिक युवा नेताओं को मज़बूत कर उन्हें देश प्रदेश की राजनीति में स्थापित किया!

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए डॉ. अनिल जयहिंद ने कहा कि देशभर के सभी संवैधानिक संस्थाओं और संसाधनों में ओबीसी समाज को आबादी के अनुपात में हिस्सेदारी के लिए कांग्रेस पार्टी और न्याय योद्धा नेता प्रतिपक्ष राहुल गाँधी जी प्रतिबद्ध हैं! ओबीसी विभाग ने उत्तर प्रदेश में 6 प्रभारी नियुक्त किया है जो ओबीसी समाज के हर मुद्दे पर समाज को जागरूक करेंगे और उन्हें अपने हक़ अधिकार के लिए आंदोलन के लिए तैयार करेंगे!

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस पार्टी ओबीसी विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल जय हिंद जी के द्वारा 10 सूत्रीय कार्यक्रमों की घोषणा की गई जिसको पिछड़ा वर्ग विभाग वर्ष भर के निर्माण में करेगा 10 सूत्रीय कार्यक्रम
1. घर-घर संविधान कार्यक्रम
2. मनरेगा बचाओ संग्राम3. वोट चोर, गाद्दी छोड़ आंदोलन
4. जातीय जनगणना करोओ,ओबीसी 50% आरक्षण बढ़ाओ5. आरएसएस/ बीजेपी सरकार द्वारा ओबीसी समाज के खिलाफ काम करने की नीतियों के प्रति जागरूकता कार्यक्रम
6.यूनिवर्सिटी में ओबीसी समाज के युवाओं से संवाद कार्यक्रम
7. पारदर्शी S.I.R8. सामाजिक न्याय संवाद चौपाल एवं पदयात्रा
9. संवैधानिक संस्थाओं का अडानी करण एवं निजीकरण पर नाटक10. राजनीति का बाबा करण और धार्मिककरण पर जागरूकता

Afzal Ali shah.
Lucknow bureau

1
0 views