logo

श्री चरोतरिया लेवाऊ पाटीदार सेवा समाज ट्रस्ट, गंगाधरा द्वारा NRI भाइयों के लिए स्नेह मिलन समारोह

श्री चरोतरिया लेवाऊ पाटीदार सेवा समाज ट्रस्ट, गंगाधरा द्वारा NRI भाइयों के लिए स्नेह मिलन समारोह
गंगाधरा (सूरत) | अशोक पटेल:
श्री चरोतरिया लेवाऊ पाटीदार सेवा समाज ट्रस्ट, गंगाधरा द्वारा विदेश में निवासरत NRI भाइयों के लिए स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान समाज द्वारा किए जा रहे विभिन्न सामाजिक एवं सेवा कार्यों के अनुभव आपस में साझा किए गए।
समारोह में आगामी दिनों में समाज को और अधिक संगठित, सशक्त एवं प्रगतिशील बनाने की दिशा में विचार-विमर्श किया गया। विशेष रूप से शिक्षा के क्षेत्र को प्राथमिकता देने और युवाओं के शैक्षणिक विकास हेतु ठोस प्रयास करने पर सभी उपस्थित सदस्यों ने सहमति व्यक्त की।
इसके साथ ही समाज की विधवा बहनों एवं वरिष्ठ नागरिकों की देखभाल को समाज की नैतिक जिम्मेदारी बताते हुए, उनके सम्मान, सुरक्षा और कल्याण के लिए निरंतर कार्य करने का संकल्प लिया गया।
इस स्नेह मिलन समारोह के माध्यम से समाज में आपसी एकता, सहयोग और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को और अधिक मजबूती मिली, ऐसा उपस्थित सदस्यों ने बताया।

0
0 views