logo

नीलांचल एक्सप्रेस का बादशाहपुर में ठहराव की मांग

*नीलांचल एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 12875 -76पुरी से आनंद विहार टर्मिनल से पुरी जंक्सन और अर्चना एक्सप्रेस 12355-56 जम्मूतवी से पटना जंक्शन जाने वाली अप डाउन ट्रेन का ठहराव मुंगरा बादशाहपुर में हो इसकी मांग को लेकर जज सिंह अन्ना के नेतृत्व में रेल यात्रियों ने प्रदर्शन किया* यह प्रदर्शन 9:45 बजे से 10 :25 बजे तक चला रेल यात्रियों की मांग है कि इस ट्रेन की मांग लंबे समय से चल रहा है यहां पर 30 किलोमीटर के चारों तरफ की जनता ट्रेन पकड़ने आएगी रेल यात्रियों ने कहा कि 50 से 80 टिकट प्रति ठहराव बिकने की संभावना है आंन्दोलनकारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि बादशाहपुर में ट्रेन का ठहराव नहीं होता तो एक महीने के अंदर हम बड़ा रेल रोको आंदोलन की चेतावनी देते हैं । रेल यात्रियों ने मुंगरा बादशाहपुर में हो रहे अमृत भारत रेलवे स्टेशन निर्माण कार्य बंद होने पर नाराजगी जताई और स्टेशन का निर्माण कार्य तत्काल तीव्र कैसे शुरू करने की मांग किया रेल यात्रियों ने दोहरीकरण का समर्थन करते हुए रेल मंत्री को धन्यवाद भी दिया।

3
841 views