logo

बिहार बेगूसराय भ्रष्त्र्टचार मुक्त एवं न्याय युक्त भारत के बेनर तले शोषित पीड़ित एवं वंचितों का धरना


बिहार भ्रष्त्र्टचार मुक्त एवं न्याय युक्त भारत के बेनर तले शोषित पीड़ित एवं वंचितों का धरना जिला समाहर्ता बेगुसराय के समक्ष जारी रहा। अनिश्चितकालीन धरना की अध्यक्षता संयुक्त रूप से जगदीश शर्मा एवं शम्भू साव ने किया।
सभा को सम्बोधित करते हुए कामरेड अशोक राय, अंचल मंत्री भाकपा भगवानपुर ने कहा कि बी.बंधोपध्याय आयोग के भूमि सर्वेक्षण रिपोर्ट पर धोखेबाज मनुवादियों के मुखौटा सरकार ने दवा कर कुंडली मार कर बैठा हुआ है जबकि उसमें कहा गया था कि भूमिहीनों को एक-एक एकड़ जमीन देकर गरीबों के आर्थिक स्थिति मजबूत होने से देश आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ सकता था।
संतोष कुमार ईश्वर संयोजक ने सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार सरकारी जमीन को भूमाफियाओं -अपराधियो -प्रशासन के गठजोड़ से मुक्त कर अपने योजना बसेरा -2 के तहत बासगीत का पर्चा निर्गत करने में असफल रही है बावजूद पर्चा धारियों दलित एवं महादलित के ज़मीन पर अवैध कब्जा कर निर्माण और खनन का माफियागिरी का संरक्षक एवं पोषक बना गरीबों के हक को कुचला जा रहा है।
धरना कों कामरेड रामचन्द्र पासवान पूर्व अंचल मंत्री भाकपा भगवानपुर ने समर्थन किया।
धरना स्थल पर वैजनाथ राम,शंकर राम,रमेश मल्लिक, उमेश पासवान,सूलो देवी,मंती देवी,रूना देवी, खुशबू देवी, राधा देवी,किरण देवी,रंजू देवी,माला देवी, अमेरिका देवी व अन्य शामिल रहे।वैजनाथ राम ने सम्बोधित करते हुए कहा कि गांव में हक की लड़ाई एवं अभिव्यक्ति की आजादी भयमुक्त नहीं है किसी भी समय निर्भय एवं सत्ता संरक्षित अपराधियों खनन माफियाओं तस्करों एवं भ्रष्टाचारारियो के आतंक से असुरक्षा का माहौल है।
जब तक हमारी मांगे पर जिला प्रशासन विचार का आश्वासन नहीं देंगे हमलोग आगे के संधर्ष पर फैसला लेने के लिए लोकतांत्रिक तरीके से स्वतंत्र है।
धन्यवाद 🙏।
संतोष कुमार ईश्वर
सिउरी मंझौल बेगुसराय बिहार।

10
930 views