logo

युवाओं को लक्ष्यबद्ध बनने का संदेश, युवोत्सव-2026 संपन्न विवेकानंद जयंती पर आईसीएसआई कोटा चैप्टर का युवोत्सव आयोजित।

कोटा। स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर आईसीएसआई कोटा चैप्टर द्वारा युवोत्सव–2026 का आयोजन किया गया। दो दिवसीय इस कार्यक्रम में लगभग 40 विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिताओं में बिज़नेस आइडिया पिच, टंग ट्विस्टर, कविता पाठ, नृत्य, रंगोली, गायन, कैरम, दौड़ एवं म्यूजिकल चेयर सहित अनेक गतिविधियां आयोजित की गईं।
कार्यक्रम के दौरान कोटा चैप्टर के चेयरमैन अक्षय गुप्ता ने सभी प्रतिभागियों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि युवोत्सव केवल मनोरंजन या प्रतियोगिता का मंच नहीं है, बल्कि यह युवाओं के व्यक्तित्व विकास, नेतृत्व क्षमता एवं आत्मविश्वास निर्माण का सशक्त माध्यम है। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर आयोजित यह कार्यक्रम विद्यार्थियों को लक्ष्य निर्धारण, अनुशासन एवं राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी का बोध कराता है। वहीं कोटा चैप्टर के सचिव सीएस कमल सोनी ने कहा कि बिज़नेस आइडिया पिच, साहित्यिक, सांस्कृतिक एवं खेल गतिविधियों के माध्यम से छात्रों की रचनात्मक सोच और निर्णय क्षमता विकसित होती है।
इस अवसर पर वर्षभर कोटा चैप्टर की गतिविधियों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले सदस्यों को भी सम्मानित किया गया। युवोत्सव में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह, प्रमाणपत्र एवं पदक प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया।
कोटा चैप्टर इंचार्ज राजू कुमार ने सभी सीएस सदस्यों एवं विद्यार्थियों को कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद एवं शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम में अक्षय गुप्ता, कमल सोनी, ललित मोदी, तरुण जैन,कल्पना शर्मा,दीक्षा, नूपुर, गरिमा,प्रियांका,अदिति,जूही,योगेश सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

0
0 views