
संगीत मंच परिवार संस्थान को मिला नया नेतृत्व, असलम खान सिंगर पुनः बने अध्यक्ष।
झालावाड़ 12 जनवरी 2026।संगीत मंच परिवार संस्थान, झालावाड़ द्वारा दिनांक 12 जनवरी 2026 को रात्रि 8 बजे एक निजी कोचिंग संस्थान परिसर में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में संस्थान के सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से प्रसिद्ध गायक असलम खान सिंगर को पुनः संस्थान का अध्यक्ष चुना।
बैठक में अध्यक्ष असलम खान सिंगर ने नवीन कार्यकारिणी की घोषणा की। घोषित कार्यकारिणी में चेतन्य शर्मा को उपाध्यक्ष, राकेश अग्रवाल को सचिव, धनीराम समर्थ को कोषाध्यक्ष, विनोद गोड़ को सहसचिव, कमल गुप्ता एवं अजय शर्मा को मीडिया प्रभारी, रामलखन शर्मा को सांस्कृतिक सचिव नियुक्त किया गया। वहीं सलाहकार मंडल में सुरेन्द्र गौतम, जगदीश नारायण सोनी, जीशान अली एवं बालमुकन्द वर्मा को महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी गईं।
बैठक के पश्चात संस्थान द्वारा गीतों के माध्यम से एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अध्यक्ष असलम खान सिंगर, उपाध्यक्ष चेतन्य शर्मा, कोषाध्यक्ष धनीराम समर्थ, सुरेन्द्र कुमार गौतम एवं सचिव राकेश अग्रवाल द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत भजन गायक रामलखन शर्मा द्वारा गणेश वंदना से हुई। इसके बाद 75 वर्षीय कैलाश व्यास ने “चल उड़ जा रे पंछी”, सुरेन्द्र गौतम ने “सांसों की ज़रूरत है” और अध्यक्ष असलम खान सिंगर ने “ये माना मेरी जां” प्रस्तुत कर श्रोताओं की खूब तालियां बटोरीं।
कार्यक्रम में रामलखन शर्मा, राकेश अग्रवाल, कमल गुप्ता, धनीराम समर्थ, देवेन्द्र राजपुरोहित, रमेश पंजाबी, विनोद गोड़, बालमुकन्द वर्मा सहित अनेक कलाकारों ने एक से बढ़कर एक गीत प्रस्तुत किए। इसके साथ ही जीशान अली, एकता सक्सैना, अदनान खान, डॉ. जितेन्द्र कानोड़, खुशी जांगिड़, राकेश वर्मा, तनेश योगी, आशुतोष वर्मा, रानी रावल, वहीद खान, रीना पाटीदार, मास्टर गौतम, आरोही शर्मा, अशोक रेडीवाल सहित कई कलाकारों ने भी अपनी प्रस्तुतियों से समां बांधा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. सुप्रभात सक्सैना रहे, जबकि अध्यक्षता राहुल सर ने की। श्रोताओं में सौरभ सोनी, अकरम खान, आशीष मोदी, जगदीश नारायण सोनी सहित बड़ी संख्या में महिलाएं, बच्चे एवं संगीत प्रेमी उपस्थित रहे।
अध्यक्ष असलम खान सिंगर ने बताया कि संगीत मंच परिवार संस्थान का उद्देश्य छुपी हुई प्रतिभाओं को मंच प्रदान कर उन्हें निखारना तथा देश को नए गायक देना है। उन्होंने स्पष्ट किया कि संस्थान की कोई अन्य शाखा नहीं है।
कार्यक्रम का संचालन राकेश अग्रवाल एवं असलम खान सिंगर द्वारा किया गया। अंत में उपाध्यक्ष चेतन्य शर्मा ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा की।