logo

प्लेसमेंट नर्सिंग ऑफिसर्स के वेतनवृद्धि की मांग, मेडिकल कॉलेज झालावाड़ में सौंपा गया ज्ञापन।

झालावाड़ 12 जनवरी । राजस्थान नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति, मेडिकल कॉलेज झालावाड़ के अध्यक्ष लोकेश मीणा के नेतृत्व में आज मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. संजय पोरवाल को एक मांगपत्र (ज्ञापन) सौंपा गया।

ज्ञापन में राजमेस जयपुर के आदेश क्रमांक 1478 का हवाला देते हुए समस्त मेडिकल कॉलेजों में कार्यरत प्लेसमेंट नर्सिंग ऑफिसर्स के वेतन में संशोधन की मांग की गई। समिति ने मांग की कि वर्तमान में न्यूनतम दर ₹8144 प्रतिमाह निर्धारित वेतन को बढ़ाकर ₹13,150 प्रतिमाह किया जाए, ताकि नर्सिंग स्टाफ को उनके कार्य के अनुरूप उचित मानदेय मिल सके।

संघर्ष समिति ने बताया कि प्लेसमेंट नर्सिंग ऑफिसर्स चिकित्सा सेवाओं की रीढ़ हैं और कम वेतन के कारण उन्हें आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। वेतनवृद्धि से न केवल कर्मचारियों का मनोबल बढ़ेगा बल्कि स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में भी सुधार होगा।

इस अवसर पर हेमंत लोधा, नरेश गौतम, कृष्ण कुमार शर्मा, सी.पी. शर्मा, रवीश कुमार मीणा, मनीष शर्मा, शाहबाज खान, लोकेश श्रृंगी, शाहबाज, अनार सिंह लोधा, मनोज कुमार एवं सुरेश सहित अन्य नर्सिंग कर्मी उपस्थित रहे।

11
484 views