logo

पलिया में पंचायत चुनाव का रण तेज़, युवा अमब्रीश राय की एंट्री से सियासत में गर्माहट…

गाजीपुर। भांवरकोल विकासखंड की ग्राम सभा पलिया में पंचायत चुनाव अब महज़ औपचारिक प्रक्रिया नहीं रह गया है, बल्कि यह विकास बनाम जड़ता की निर्णायक लड़ाई बन चुका है। युवा बसपा कार्यकर्ता, प्रधान प्रत्याशी अमब्रीश राय की दमदार एंट्री ने गांव की सियासत में शोर मचा दी है। पंचायत चुनाव के मैदान में उतरते ही उन्होंने साफ कर दिया कि सामान्य सीट से प्रधान पद पर उनकी दावेदारी मज़बूत और निर्णायक है। प्रधान प्रत्याशी अमब्रीश राय ने बताया कि पुर्व सांसद अतुल राय को अपना राजनीतिक गुरु और बड़े भाई के रूप में मानते हैं, जिसका असर उनकी रणनीति और तेवरों में साफ दिख रहा है।

बुजुर्गों का आशीर्वाद और युवाओं का जोश अमब्रीश राय के साथ मजबूती से खड़ा नज़र आ रहा है। गांव की गलियों से लेकर चौराहों तक एक ही चर्चा है—“इस बार पलिया में बदलाव तय है।”
अमब्रीश राय ने दो टूक कहा कि उनका संकल्प पलिया को आदर्श ग्राम बनाना है, जहां विकास दिखे, सिस्टम जवाबदेह हो और पंचायत पूरी तरह पारदर्शी बने।

नववर्ष 2026, मकर संक्रांति और वसंत पंचमी के पावन अवसर पर ग्रामवासियों को शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने साफ शब्दों में कहा—अब ईमानदार नेतृत्व और ज़मीनी काम का वक्त आ चुका है।

उन्होंने अपनी प्राथमिकताएं बेबाकी से रखीं.....
• बच्चों के लिए खेल का मैदान
• बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थापना के लिए निजी जमीन देने को तैयार
• गरीब परिवारों के लिए आवास एवं भूमि आवंटन
• शिक्षा व्यवस्था के लिए आधुनिक लाइब्रेरी
• गली-नाली और सड़क निर्माण
• स्वच्छता और शुद्ध पेयजल
• जवाबदेह और पारदर्शी पंचायत व्यवस्था

सुशील, कर्मठ और संघर्षशील छवि के साथ पुर्व सांसद अतुल राय के करीबी, युवा बसपा कार्यकर्ता अमब्रीश राय ने भरोसा दिलाया कि हर समस्या का समाधान जनता के साथ, जनता के बीच रहकर किया जाएगा—बंद कमरों में नहीं। गांव में पंचायत चुनाव का माहौल अब पूरी तरह लोगों को दिखाई दे रहा है। लोग खुलकर कह रहे हैं कि अब नई सोच वाला और विकास वाला प्रधान चाहिए जो गांव में विकास कार्य करवाएं।
स्पष्ट है—पलिया में पंचायत चुनाव का सियासी तापमान चरम पर पहुंच चुका है।

डिस्क्लेमर: यह समाचार विज्ञापन प्रत्याशी द्वारा व्यक्त विचारों एवं दावों पर आधारित है। इन दावों की स्वतंत्र पुष्टि नहीं करता और न ही उनकी सत्यता की जिम्मेदारी लेता है। #पलिया_पंचायत_चुनाव #AmbreeshRai #AtulRai #प्रधानचुनाव2026 #सियासी_भूचाल #युवा_नेतृत्व #बदलाव_तय #विकास_या_विदाई #भांवरकोल #गाजीपुर #गांव_की_सियासत #जोशीली_राजनीति

0
0 views