
जिला संघर्ष समिति गुड़ामालानी ने गुड़ामालानी को जिला बनाने की मांग रखीउपखंड अधिकारी को दिया ज्ञापन
उपखंड अधिकारी को दिया ज्ञापन
जिला संघर्ष समिति गुड़ामालानी व आमजन गुडा मालानी के द्वारा गुड़ामालानी को जिला बनाने के लिए उपखंड अधिकारी के माध्यम से राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन प्रस्तुत किया गया
जिला संघर्ष समिति के संयोजक एडवोकेट चंद्र प्रकाश शर्मा ने बताया कि लंबे समय से गुड़ामालानी को जिला बनाने की मांग गुड़ामालानी क्षेत्रवासी कर रहे हैं
पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने नए जिलों के लिए सीनियर आईएएस राम लुभाया की अध्यक्षता में गठित कमेटी के द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट में गुड़ामालानी को जिला बनाने के लिए अधिसूचित सूची में नाम प्रस्तावित किया था उसके बाद भी गुड़ामालानी को जिला नहीं बनाया , आम जनता गुड़ामालानी को वर्तमान सरकार से पूरी उम्मीद थी तथा जिला संघर्ष समिति के माध्यम से आम जनता गुड़ामालानी ने वर्तमान सरकार को भी समय-समय पर सुझाव देकर गुड़ामालानी को जिला बनाने की मांग करते रहे हैं लेकिन पिछले दिनों गुड़ामालानी व धोरीमना क्षेत्र को नवगठित बालोतरा जिला में शामिल किए जाने से क्षेत्र की जनता में भारी आक्रोस हैं
वहीं दूसरी और क्षेत्र के धोरीमना क्षेत्र में आम जंग गुड़ामालानी द्वारा पिछले कई दिनों से धरना भी अनवरत जारी है
क्षेत्र की जनता ने जिला संघर्ष समिति के माध्यम से एक बार पुनः नए सिरे से उपखंड अधिकारी के माध्यम से ज्ञापन प्रस्तुत कर गुड़ामालानी को जिला बनाने की मांग की है जिला संघर्ष समिति व आम जनता गुड़ामालानी को वर्तमान सरकार से पूरी अपेक्षा है की क्षेत्र वासियों की इस मांग को गंभीरता से लेते हुए गुड़ामालनी नया जिला प्रस्तावित करने का निवेदन किया है ज्ञापन की एक प्रति मुख्य सचिव राजस्थान सरकार शासन सचिव राजस्थान सरकार जिला कलेक्टर बालोतरा बाड़मेर व राज्य मंत्री के के बिश्नोई को प्रस्तुत की है ज्ञापन देते समय समाजसेवी जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे
एडवोकेट हरीश चौधरी एडवोकेट डालूराम एडवोकेट चिमन सिंह जिला संघर्ष समिति के अध्यक्ष रिडमल राम प्रहलाद सियोल बिजलाराम चौहान ताजा राम सियाग शंकर लाल संदेशा भगवान राम बाबूलाल केसाराम अजय सिंह खरताराम हिरकन राम जैसा राम मांगीलाल एडवोकेट मुकेश सियाग थाना राम जय राम कुलदीप गोपाराम भादा राम सहित क्षेत्र के सैकड़ो की संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया