logo

कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) के नवनियुक्त चेयरमैन-कम-मैनेजिंग डायरेक्टर श्री बी. साईराम.


कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) के नवनियुक्त चेयरमैन-कम-मैनेजिंग डायरेक्टर श्री बी. साईराम ने स्पष्ट किया है कि कंपनी की प्राथमिकता देश की बढ़ती ऊर्जा आवश्यकताओं को पूरा करने हेतु कोयला उत्पादन में वृद्धि, गुणवत्तापूर्ण आपूर्ति सुनिश्चित करना तथा परिचालन दक्षता को सुदृढ़ बनाना है।
उन्होंने कहा कि ऊर्जा क्षेत्र के बदलते परिदृश्य को ध्यान में रखते हुए CIL सौर ऊर्जा, कोयला गैसीकरण, महत्वपूर्ण खनिजों के अधिग्रहण और विद्युत उत्पादन जैसे विविधीकरण क्षेत्रों में भी सक्रिय रूप से कदम बढ़ा रही है। कंपनी टिकाऊ एवं पर्यावरण-अनुकूल खनन पद्धतियों को अपनाने के लिए प्रतिबद्ध है।
CIL द्वारा बंद पड़ी UG खदानों को राजस्व-साझेदारी मॉडल के तहत पुनः परिचालन में लाया जा रहा है, जिससे घरेलू कोयला उत्पादन में वृद्धि, संसाधनों का संरक्षण और स्थानीय समुदायों के लिए रोजगार के अवसर सृजित होंगे।
ऊर्जा संक्रमण पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि भारत की ऊर्जा व्यवस्था आने वाले वर्षों तक कोयला-आधारित बनी रहेगी।

0
2 views